Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर है। पाकिस्तान स्थित पंजाब सरकार ने दावा किया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जमां पार्क स्थित अपने घर में 30-40 आतंकियों को पनाह दी है। अंतरिम पंजाब सरकार ने इमरान खान को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आतंकियों को लाहौर पुलिस को सौंप दें। पुलिस ने इमरान के आवास और पूरे इलाके को घेर लिया है।
The interim Punjab government (in Pakistan) has given a 24-hour deadline to the Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) to hand over the "30-40 terrorists that have taken refuge" at former prime minister Imran Khan's Zaman Park residence in Lahore to the police: Pakistan's Geo News…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 17, 2023
मंत्री आमिर मीर ने कहा- हमारे पास पुख्ता सबूत
पंजाब के अंतरिम सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा है कि जियो-फेंसिंग के जरिए जमां पार्क में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली है। इन आतंकियों में वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस पर हमला किया था। इसलिए पीटीआई चीफ से अनुरोध किया जा रहा है कि इन आतंकवादियों को सौंप दें। पंजाब की अंतरिम सरकार पीटीआई नेतृत्व को उन आतंकवादियों को सौंपने के लिए 24 घंटे का समय दे रही है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के पास हमलों में उनकी संलिप्तता के सबूत हैं।
शिरीन मजारी हत्या के प्रयास मामले में बरी
इस्लामाबाद की अदालत ने पीटीआई नेता शिरीन मजारी को ‘हत्या के प्रयास’ मामले से बरी कर दिया। एक दिन पहले शिरीन मजारी उन्हें गिरफ्तार किया गया था। मजारी को अदियाला जेल के बाहर से गिरफ्तार किया गया था।
नेशनल एसेंबली में इमरान को फांसी देने की उठी थी मांग
दो दिन पहले 15 मई को शहबाज शरीफ सरकार ने चीफ जस्टिस (CJP) उमर अता बांदियाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया है। नेशनल एसेंबली (NA) ने चीफ जस्टिस के खिलाफ रेफरेंस (Reference) दर्ज करने और फाइल तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय समिति के गठन की मांग की गई।
वहीं, पाकिस्तान की संसद में सोमवार को इमरान खान को फांसी दिए जाने की मांग उठी। नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता रियाज अहमद खान ने कहा कि इमरान को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए। लेकिन अदालतें उनका दामाद जैसा स्वागत कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Pakistan Politics: पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ पाक सेना उठा सकती है बड़ा कदम; आर्मी चीफ ने दिए ये निर्देश