---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान में बढ़ गई हलचल! एक महीने के लिए 4 घंटे तक बंद किया 2 बड़े शहरों का एयरस्पेस

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान को लेकर कई बड़े कदम उठाए गए हैं। जिससे पड़ोसी देश में हलचल मची हुई है। पाकिस्तान को भारत की ओर से किसी बड़ी कार्रवाई का डर सता रहा है। इसी आशंका के मद्देनजर पाकिस्तान ने अस्थायी रूप से कराची और लाहौर हवाई क्षेत्र को एक महीने के लिए बंद कर दिया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 1, 2025 22:38
Pakistan partially closes Karachi and Lahore Airspace for security reasons

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लगातार उठाए जा रहे कदम से पाकिस्तान घबरा गया है। अपनी हताशा में पाकिस्तान ने गुरुवार को सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पूरे एक महीने के लिए कराची और लाहौर के हवाई क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को बंद करने की घोषणा की है। यह आदेश 1 मई यानी गुरुवार से 31 मई तक लागू रहेगा। पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार, दोनों शहर के बीच की उड़ान के लिए दूसरे रूट का इस्तेमाल किया जाएगा।

सुबह 4 से 8 बजे तक बंद रहेगा एयरस्पेस

नई दिल्ली की तरफ से जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच पाकिस्तान के विमानन अधिकारियों की तरफ से यह घोषणा की गई है। एक स्थानीय समाचार पत्र ने एक आधिकारिक नोटिस का हवाला देते हुए कहा कि प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र 1 मई से 31 मई के बीच स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बंद रहेगा। हालांकि, कराची और लाहौर के इन इलाकों में सामान्य उड़ान सेवाएं (फ्लाइट ऑपरेशन) जारी रहेंगी ताकि यात्रियों को कोई बड़ी परेशानी न हो। पाकिस्तान के विमानन प्राधिकरण (एविएशन अथॉरिटी) ने इस अस्थायी बंदी को लेकर NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया है।

---विज्ञापन---

फ्लाइट ऑपरेशन में कोई खास बाधा नहीं आएगी: PCAA

वहीं, पाकिस्तानी नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि एयरस्पेस बंद होने से वाणिज्यिक उड़ान संचालन में कोई खास बाधा नहीं आएगी, क्योंकि प्रतिबंधित घंटों के दौरान विमानों को वैकल्पिक उड़ान रूट के माध्यम से भेजा जाएगा। हवाई यातायात नियंत्रकों को निर्धारित उड़ानों के लिए सुचारू नेविगेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, बुधवार को पाकिस्तान ने गिलगित, स्कार्दू सहित पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अन्य उत्तरी क्षेत्रों के लिए सभी वाणिज्यिक उड़ानों को अचानक रद्द कर दिया था।

भारत ने जारी किया था ‘नोटम’

इससे पहले बुधवार को भारत ने  बड़ा कदम उठाते हुए नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया था। नोटम के तहत भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक अपने एयरस्पेस को सभी पाकिस्तानी यात्री विमानों और सैन्य विमानों के लिए बंद कर दिया है। इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड कोई भी विमान या मिलिट्री एयरक्राफ्ट भारतीय एयरस्पेस में नहीं घुस सकेगा।

---विज्ञापन---

क्या है NOTAM?

नोटिस टू एयर मिशन यानी NOTAM एक तरह की संचार व्यवस्था है, जिसकी मदद से फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू के लोगों के लिए अहम सूचनाएं भेजी जाती हैं। यह बेहद गोपनीय सूचना तंत्र है, जिसमें सेंध लगाना बेहद मुश्किल काम है। नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम के तहत विमान के पायलट को मौसम, ज्वालामुखी विस्फोट, हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध, किसी पैराशूट जंप, रॉकेट लॉन्च और सैन्य अभ्यास जैसी बेहद संवेदनशील और अहम जानकारियां भेजी जाती हैं ताकि विमान को हवाई सफर के दौरान किसी अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े। NOTAM में रनवे बंद होना, हवाई अड्डे पर रखरखाव कार्य, मौसम संबंधी खतरे या अन्य किसी भी चीज के बारे में जानकारी होती है, जो उड़ान की सुरक्षा को प्रभावित कर सकती है। NOTAM एक सरकारी निकाय द्वारा जारी किए जाते हैं, जो यह सुनिश्चित करता है कि जानकारी सटीक और विश्वसनीय है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: May 01, 2025 10:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें