Pakistan News: पाकिस्तान पुलिस आज इमरान खान के लाहौर स्थित आवास की तलाशी लेगी। आरोप है कि इमरान के घर में 30 से 40 आतंकियों को छिपाया गया है। इससे पहले गुरुवार दोपहर बाद बड़ी संख्या में पंजाब पुलिस के जवानों ने गुरुवार को लाहौर में इमरान खान के घर को घेर लिया था।
जानकारी के मुताबिक, इमरान के घर में छिपे ‘आतंकवादियों’ को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को किसी भी समय पंजाब प्रांत की पुलिस सुरक्षा अभियान शुरू कर सकते हैं। इससे पहले गुरुवार दोपहर दो बजे तक आतंकियों को पुलिस को सौंपने का अल्टिमेटम दिया गया था जो खत्म हो चुका है।
ये भी पढ़ेंः Imran Khan Case: ‘छिपे आतंकियों को आकर ढूंढ लो, मगर…’, इमरान खान ने पाकिस्तान के PM शहबाज को ललकारा
When the illegal caretaker Punjab govt announced that 40 terrorists were hiding in my house. Should they not have named them?
---विज्ञापन---The reason they didn't was because what they were planning was to bring 30-40 people with them and then accuse me for harboring terrorists just like last…
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 18, 2023
पुलिस ने इमरान खान के घर के बाहर संभाला मोर्चा
भारी मशीनरी से लैस पुलिस अधिकारियों ने ज़मान पार्क के पास मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस ने बैरियर लगाकर खान के आवास की ओर जाने वाली सभी सड़कों को भी बंद कर दिया है। इलाके में जैमर लगा दिए गए हैं। सूत्रों के हवाले से जियो न्यूज ने बताया कि पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) और राजधानी शहर के पुलिस अधिकारियों ने पुलिस को सतर्क रहने को कहा है।
बुधवार को पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने दावा किया था कि 30 से 40 आतंकवादी खान के जमान पार्क आवास के अंदर छिपे हुए थे और उन्होंने प्रमुख को उन्हें सौंपने या कड़ी कार्रवाई का सामना करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। मंत्री ने गुरुवार को कहा कि समय सीमा समाप्त होने पर पुलिस खान के भतीजे हसन नियाजी सहित आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए ज़मान पार्क पर छापा मार सकती है, जो कथित तौर पर वहां छिपा हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Pakistan: इमरान खान ने अपने घर में 30-40 आतंकियों को दी पनाह!, लाहौर पुलिस ने पूर्व पीएम के घर का किया घेराव
My full speech earlier today.
PTI has always been a peaceful & democratic Party. Numerous examples I shared where we showed restraint and chose a peaceful solution to avoid confrontation even if it meant a set back for me or the party.
I ask the authorities to conduct a… pic.twitter.com/Av863plYuP
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 17, 2023
इमरान खान बोले- सर्च वारंट के साथ आएं, तलाशी लें
इस बीच, खान ने सरकार से पुलिस टीम को सर्च वारंट के साथ भेजने को कहा क्योंकि उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया है और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के सिलसिले में उस पर पाकिस्तान आर्मी एक्ट और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें देशद्रोह के आरोप में 10 साल तक जेल में रखा जाएगा।
बुधवार को, खान ने एक ट्वीट में एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि “मेरे घर के बाहर के दृश्य जब मैं राष्ट्र को संबोधित कर रहा था”। वीडियो में पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी टुकड़ी और पुलिस के दर्जनों वाहन एक दिशा में चलते नजर आ रहे हैं।
गुरुवार को ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, खान ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी की तत्काल जांच की मांग की जिसमें उन्होंने दावा किया कि 6 और 7 मई को 25 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें