---विज्ञापन---

दुनिया

Jaish-e-Mohammed: मसूद अजहर की बहन सैदा को मिली जैश की महिला विंग की कमान, कराची में लगेगा कैंप

Jaish-e-Mohammed: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि संगठन के सरगना मसूद अजहर की बहन सैदा अजहर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसको लेकर पाकिस्तान में एक बड़ा कैंप भी लगने जा रहा है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Nov 6, 2025 14:47

Jaish-e-Mohammed: पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाह देने वाला सबसे बड़ा देश है. यह बात पूरी दुनिया जानती है. आए दिन पाकिस्तान कुछ न कुछ ऐसा करता है कि जिससे यह बात साबित हो जाती है. अब हाल ही में एक नई खबर सामने आई है जो आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी है. दरअसल, खबर है कि जैश ने महिला विंग का गठन किया है जिसकी जिम्मेदारी मसूद अजहर की बहन सैदा अजहर को दी गई है. इस कदम को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क को फिर से मजबूत करने के लिए अहम माना जा रहा है.

कराची में लगा स्पेशल ट्रेनिंग कैंप

अब तक की खबरों के मुताबिक, पता चला है कि इस महिला विंग के लिए कराची में एक विशेष ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप को 9 नवंबर को लगाया जा रहा है जिसमें गरीब और युवा महिलाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से उनके दिमाग से खेला जाएगा और ब्रेनवॉश कर आतंकी गतिविधियों की तरफ प्रेरित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-‘बहुत-सी चीजों को मंजूरी मैं ही दूंगा…’, राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नए मेयर ममदानी को दी धमकी

पाकिस्तानी आर्मी कर रही है मदद

सूत्रों के हवाले से खबर है कि महिला विंग को मजबूती देने का काम पाकिस्तानी सेना और ISI जैश मदद कर रहे हैं. इस नेटवर्क को जैश की बहन चलाएगी लेकिन असली सरगना मसूद अजहर ही है. हालांकि, पहले से ही ऐसी खबरें आ रही थी कि अजहर की बहन को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

कौन है सैदा अजहर?

सैदा अजहर, मसूद अजहर की बहन है. सैदा खुद को धार्मिक गुरु के रूप में समाज में पेश करती है. पाकिस्तान में उन्हें एक प्रभावी व्यक्ति माना जाता है, यहीं कारण है कि उन्हें धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में महिलाओं के आतंकी संगठन की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. अब पाकिस्तान की महिलाएं भी आतंक का नया चेहरा बनकर उभरने वाली है.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान ने कर दिया जंग का ऐलान! अफगानिस्तान से हाईलेवल बातचीत के बाद क्या बोले विदेश मंत्री?

First published on: Nov 06, 2025 02:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.