---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान की जेल में बंद इमरान खान के बेटे पहुंचे कैलिफोर्निया, पिता की रिहाई की लगाई गुहार

Imran Khan Son's Sulaiman and Qasim Khan: इमरान खान के दोनों 'शहजादे' सुलेमान और कासिम कैलिफोर्निया पहुंचे हैं। रिचर्ड ग्रेनेल ने उन दोनों से मजबूत रहने की बात कही। साथ ही उन्होंने इमरान की रिहाई पर भी बात की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shabnaz Updated: Jul 23, 2025 10:35
Imran Khan Son's Sulaiman and Qasim Khan
Photo Credit- X

Imran Khan Son’s Sulaiman and Qasim Khan: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सालों से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। इस दौरान उनकी रिहाई के लिए कई अभियान चलाए गए। हाल ही में इमरान के दोनो बेटे कैलिफोर्नियां पहुंचे हैं, जहां पर उनका स्वागत अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत रिचर्ड ग्रेनेल ने किया। रिचर्ड ने इमरान के बेटे सुलेमान और कासिम के साथ एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आप दोनों अकेले नहीं हैं। इस स्थिति में उन्होंने दोनों को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह भी दी।

रिचर्ड ग्रेनेल से इमरान के ‘शहजादों’ की मुलाकात

पाकिस्तान जेल में बंद तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान के बेटों ने डोनाल्ड ट्रंप के विशेष मिशन के दूत रिचर्ड ग्रेनेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने पिता की रिहाई की मांग की। रिचर्ड ग्रेनेल ने उनके मामले को राजनीतिक अभियोजन का मामला बताया। साथ ही उन्होंने सुलेमान और कासिम के साथ एक्स पर एक तस्वीर भी शेयर की।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘मुझे कोई नुकसान हुआ तो आर्मी चीफ मुनीर होंगे जिम्मेदार’, इमरान खान ने जेल से किया बड़ा दावा

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘मुझे उन दोनों के साथ वक्त बिताना और कैलिफोर्निया में उनका स्वागत करके भी काफी अच्छा लगा। रिचर्ड ने सुलेमान और कासिम से अपने पिता के मामले में मजबूत रहने की सलाह देते हुए कहा कि ‘आप अकेले नहीं हैं।’ बता दें कि इमरान खान के बेटे कासिम खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके एक्स अकाउंट पर देखा जा सकता है कि वह अक्सर अपने पिता की रिहाई के लिए अभियान चलाते रहते हैं।

दोनों भाईयों से मुलाकात के बाद रिचर्ड ग्रेनेल ने कहा कि हम चाहते हैं कि इमरान खान को जेल से बाहर निकाला जाए। उनपर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह ही झूठे आरोप लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: जेल में बंद इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने नई पार्टी बनाई, जानें क्या रखा नाम?

First published on: Jul 23, 2025 10:29 AM

संबंधित खबरें