इस्लामाबाद: देश के चुनाव आयोग द्वारा विदेशों से अवैध धन प्राप्त करने को लेकर इमरान खान की पूर्व सरकार को गलत माना है। अब इसके बाद पाकिस्तान की सरकार इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात से पैसा मिला। यह पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा।
और पढ़िए – अमेरिका में सात साल का बच्चा वॉशिंग मशीन के अंदर मिला मृत
पाकिस्तानी कानून विदेशी नागरिकों और कंपनियों को राजनीतिक दलों को फंडिंग करने से रोकता है। हालांकि, खान ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है। कानून और न्याय मंत्री आजम नजीर तरार ने इस्लामाबाद में संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का प्रशासन खान की पार्टी को राजनीति से प्रतिबंधित करने के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू करेगा।
खान और उनकी पार्टी आयोग के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दे सकती है। पार्टी को किस सजा का सामना करना पड़ता है, इस पर फैसला शीर्ष अदालत का होता है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें