Pakistan vs India Afghanistan: पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनने के बाद असीम मुनीर ने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर GHQ में स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत और अफगानिस्तान को गीदड़भभकी दे डाली. उन्होंने कहा कि भारत किसी गलतफहमी में न रहे, हर एक्शन के बदले कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी, वहीं अफगानिस्तान अब पाकिस्तान या TTP में से किसी एक को चुन ले, वरना अंजाम के लिए तैयार रहे.
Mere Aziz Humwatano!
After deep consultation with myself, as Field Marshal, I am proud to announce the selection of the most qualified candidate for the post of Chief of Defence Forces i.e. myself.
Proud of myself for this smooth transfer of power! pic.twitter.com/XYUCZWPbfd---विज्ञापन---— Field Marshal Syed Asim Munir's Ego (@JungjooGernail) December 8, 2025
बिल मंजूर होने के बाद क्रिएट हुई CDF पोस्ट
बता दें कि असीम मुनीर को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद फील्ड मार्शल बनाया गया था और वे पाकिस्तान के इतिहास के दूसरे फील्ड मार्शल हैं. वहीं अब राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हाल ही में पाकिस्तान आर्मी, एयरफोर्स और नेवी बिल 2025 को मंजूरी दी, जिसके तहत CDF पद का गठन किया गया और असीम मुनीर को CDF बनाया गया, जिसके साथ-साथ वे सेना प्रमुख की जिम्मेदारी भी निभाएंगे. इसलिए तीनों सेनाओं ने मिलकर उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया था, जिसमें एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू और नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीन अशरफ भी मौजूद थे.
भारत संग पहलगाम हमले के बाद बिगड़े संबंध
बता दें कि अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदारी ठहराया गया था और 26 लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जो आज भी जारी है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना-वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान में एंट्री की और 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. फिर दुनियाभर में प्रतिनिधि मंडल भेजकर पाकिस्तान को बेनकाब किया. इससे बौखलाए पाकिस्ताने गीदड़भभकी दी है कि भारत ने भविष्य में किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई की तो पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पहले से अधिक कड़ी होगी.
Asim Munir is brave man, he's courageous and upright#NationHatesImranNiazi pic.twitter.com/unN86mJBdY
— Markhor 🇵🇰 (@Markhorr313) December 5, 2025
TTP के कारण अफगानिस्तान से छिड़ा विवाद
बता दें कि पाकिस्तान के संबंध जहां भारत के साथ खराब हैं, वहीं तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कारण अफगानिस्तान से भी विवाद चल रहा है. अक्टूबर महीने में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी. TTP के ठिकानों को ध्वस्त करके उनके एक चीफ को ढेर करने का दावा किया था. अफगािनस्तान ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला करार देकर जवाबी कार्रवाई की और इस तरह दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए. इसलिए असीम मुनीर ने अफगानिस्तान को साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि वह फैसला कर ले कि पाकिस्तान या TTP में से किसे अपना बनाना है, वरना पाकिस्तान सबक सिखाएगा.










