---विज्ञापन---

दुनिया

भारत-अफगानिस्तान पर क्यों भड़के असीम मुनीर? कहा- गलतफहमी न रहें, हर एक्शन का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

Asim Munir News: चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनने के बाद असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ जहर उगला और गीदड़भभकी दी कि अगर पाकिस्तान पर हमला किया तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, वहीं अफगानिस्तान के साथ प्रेशर पॉलिटिक्स खेलते हुए पाकिस्तान और TTP में से किसी एक को चुनने के लिए कहा.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 9, 2025 09:44
asim munir | operation sindoor | ttp terrorists attack
असीम मुनीर को भारत के CDS अनिल चौहान की तरह तीनों सेनाओं का प्रमुख बना दिया गया है.

Pakistan vs India Afghanistan: पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनने के बाद असीम मुनीर ने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर GHQ में स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत और अफगानिस्तान को गीदड़भभकी दे डाली. उन्होंने कहा कि भारत किसी गलतफहमी में न रहे, हर एक्शन के बदले कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी, वहीं अफगानिस्तान अब पाकिस्तान या TTP में से किसी एक को चुन ले, वरना अंजाम के लिए तैयार रहे.

बिल मंजूर होने के बाद क्रिएट हुई CDF पोस्ट

बता दें कि असीम मुनीर को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद फील्ड मार्शल बनाया गया था और वे पाकिस्तान के इतिहास के दूसरे फील्ड मार्शल हैं. वहीं अब राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हाल ही में पाकिस्तान आर्मी, एयरफोर्स और नेवी बिल 2025 को मंजूरी दी, जिसके तहत CDF पद का गठन किया गया और असीम मुनीर को CDF बनाया गया, जिसके साथ-साथ वे सेना प्रमुख की जिम्मेदारी भी निभाएंगे. इसलिए तीनों सेनाओं ने मिलकर उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया था, जिसमें एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू और नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीन अशरफ भी मौजूद थे.

भारत संग पहलगाम हमले के बाद बिगड़े संबंध

बता दें कि अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदारी ठहराया गया था और 26 लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जो आज भी जारी है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना-वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान में एंट्री की और 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. फिर दुनियाभर में प्रतिनिधि मंडल भेजकर पाकिस्तान को बेनकाब किया. इससे बौखलाए पाकिस्ताने गीदड़भभकी दी है कि भारत ने भविष्य में किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई की तो पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पहले से अधिक कड़ी होगी.

---विज्ञापन---

TTP के कारण अफगानिस्तान से छिड़ा विवाद

बता दें कि पाकिस्तान के संबंध जहां भारत के साथ खराब हैं, वहीं तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कारण अफगानिस्तान से भी विवाद चल रहा है. अक्टूबर महीने में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी. TTP के ठिकानों को ध्वस्त करके उनके एक चीफ को ढेर करने का दावा किया था. अफगािनस्तान ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला करार देकर जवाबी कार्रवाई की और इस तरह दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए. इसलिए असीम मुनीर ने अफगानिस्तान को साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि वह फैसला कर ले कि पाकिस्तान या TTP में से किसे अपना बनाना है, वरना पाकिस्तान सबक सिखाएगा.

First published on: Dec 09, 2025 09:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.