Pakistan Blast: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक होने के बाद भी आतंकी हमले नहीं रुक रहे हैं। रविवार को पाकिस्तान के नोशकी इलाके में ब्लास्ट हुआ, जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के 90 जवानों की मौत हो गई। ब्लास्ट के कुछ घंटों के बाद ही इसका वीडियो सामने आया, जिसमें एक बस से धुआं निकलता दिख रहा है। यह वीडियो बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने शेयर किया है। बीते दिन रविवार को BLA ने हमले को लेकर दावा किया था कि इसमें 90 लोगों की मौत हुई, जबकि पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि हमले में उनके 7 जवानों की ही मौत हुई है।
सामने आया वीडियो
पाकिस्तान से अक्सर धमाकों के वीडियो सामने आते हैं। बीते दिन पाकिस्तान के नोशकी इलाके में सेना पर हमला किया गया। जिसमें 90 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। इस हमले का वीडियो सामने आया है, जिसको BLA ने जारी किया है। जिस बस को शिकार बनाया गया, उसके पास वाली सड़क से इस वीडियो को रिकॉर्ड किया गया है। इस हमले को लेकर बीएलए ने कहा कि उसके मजीद ब्रिगेड ने फतेह स्क्वाड के साथ मिलकर 8 बसों के एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया।
BLA strikes again: First visuals of the attack released.
The Majeed Brigade & Fateh Squad ambushed a Pakistan Army convoy in Noshki, claiming 90 enemy casualties. pic.twitter.com/i1Rhl9Kcee
---विज्ञापन---— SaffronSoul (@TheRealDharm) March 16, 2025
अलग-अलग बयान
इस हमले पर पाक सेना का बयान BLA से अलग है। जहां BLA 90 लोगों के मरने का दावा कर रहा है, वहीं पाक सेना का कहना है कि इस हमले में केवल 7 सैनिक मारे गए हैं और 21 घायल हैं। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए इस हमले में बसों और गाड़ियों वाले काफिले को निशाना बनाया गया है। इस दौरान सभी गाड़ियां क्वेटा से ताफ्तान जा रहीं थीं।
एक बस IED से लदी गाड़ी से जा भिड़ी, जिसके बाद तगड़ा धमाका हुआ। वहीं, दूसरी बस पर RPG से हमला हुआ है। हमले में IED यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है। अधिकारियों का बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को लेकर कहना है कि यह आर्मी अब पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा खतरा बनती जा रही है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमला, 90 सैनिकों की मौत; बलूच लिबरेशन आर्मी का अटैक का दावा