---विज्ञापन---

दुनिया

अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान की बमबारी और फायरिंग, तहरीक-ए-तालिबान का चीफ हुआ ढेर

Pakistan Air Strike in Afghanistan: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत दौरे पर आए तो पाकिस्तान बौखला गया और काबुल में हवाई हमला कर दिया. पाकिस्तान के साथ-साथ अमेरिका और चीन भी मुत्ताकी के दौरे पर नजर रखे हुए है. आखिर इस दौरे में ऐसा क्या खास है, जो सब की इस पर नजर है, आइए जानते हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 10, 2025 08:28
Air Strike | Kabul | Afghanistan
काबुल के लोगों ने रातभर कई जगहों पर धमाकों की आवाजें सुनीं

Pakistan Air Strike in Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की है. बीती रात पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान पर बमबारी और फायरिंग की. हवाई हमले के बाद काबुल में कई जगह धमाकों की आवाजें सुनी गईं. कई अन्य जगहों पर भी बमबारी की खबर है. हालांकि तालिबान में स्थिति कंट्रोल में होने का दावा किया है, लेकिन पाकिस्तान ने हमला तब किया है, जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत के दौरे पर हैं, ताकि भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते बेहतर किए जा सकें, लेकिन अफगानिस्तान की पहल से पाकिस्तान बौखला गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जेट विमानों की आवाजें और धमाके सुने जा सकते हैं. वहीं धुएं का गुबार भी उठते हुए देखा जा सकता है. गोलीबारी की आवाज भी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, काबुल में अब्दुल हक स्क्वायर के पास धमाके हुए हैं. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के प्रमुख मुफ्ती नूर वली मेहसूद के ठिकाने पर किया गया हमले में वह ढेर हो गया. नूर वली के अलावा कमांडर कारी सैफुल्लाह मेहसूद और खालिद मेहसूद की मौत भी हवाई हमले में हुई है.

तालिबान सरकार का हमले की जांच का ऐलान

अफगानिस्तान की अंतरिम तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद के अनुसार, हवाई हमले में कई घर तबाह हुए हैं और लोग भी घायल हुए हैं, हालांकि अब स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन हवाई हमले की जांच करेंगे. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमला TTP के खिलाफ किया गया है. TTP के चीफ और कमांडरों को निशाना बनाते हुए बमबारी की गई. मुजाहिद ने अपने X हैंडल पर ट्वीट करके काबुल में धमाकों की जानकारी दी और देशवासियों को आश्वाासन दिया कि सब ठीक है. घबराएं नहीं, सेना हम हमले से निपटने के लिए तैयार है.

7 दिन की यात्रा पर आए हैं विदेश मंत्री मुत्ताकी

बता दें कि अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी 7 दिन के लिए भारत की यात्रा पर आए हैं. वे 9 अक्टूबर को भारत पहुंचे और 16 अक्टूबर तक यहीं रहेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि अफगान विदेश मंत्री के भारत दौरे का मकसद दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करना है. वहीं अपने दौरे के दौरान मुत्ताकी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.

First published on: Oct 10, 2025 07:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.