Operation Ajay India: ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी शुरू हो चुकी है। तेल अवीव से भारत लौटने वाले लोगों के पहले जत्थे पर इजरायल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने कहा- तेल अवीव में भारतीय दूतावास सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहा है। कल विदेश मंत्री ने उन भारतीयों की मदद के लिए ऑपरेशन अजय की घोषणा की, जो भारत लौटने की इच्छा रखते हैं। आज ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत पहली फ्लाइट भारत वापस जा रही है। इसमें लगभग 200 भारतीय नागरिक शामिल हैं।
इसमें छात्र, केयरटेकर्स और बिजनेस प्रोफेशनल होंगे। हम प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में हमारे पास इसी तरह की उड़ान हो। मैं यहां अपने साथी भारतीय नागरिकों तक पहुंचना चाहता हूं। मैं उनसे शांत रहने और स्थानीय सुरक्षा की सलाह का पालन करने का आग्रह करना चाहता हूं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम हमेशा उनके साथ खड़े हैं।
#WATCH | Israel: On the first batch of people returning to India from Tel Aviv under 'Operation Ajay', Indian Ambassador to Israel, Sanjeev Singla says, "As I said yesterday, the Embassy of India in Tel Aviv has been working continuously to ensure the safety and welfare of all… pic.twitter.com/kwCa2YD7Gq
— ANI (@ANI) October 12, 2023
---विज्ञापन---
वहीं तेल अवीव से लौट रहे एक छात्र ने कहा- ”मैं एक साल से इजरायल में हूं। हालांकि हमारे रीजन में उतना खतरा नहीं है, लेकिन हमले की आशंका बनी हुई है। इसलिए मैं प्रिकॉशन के लिए ऐसा कर रहा हूं। छात्र ने इजरायल से भारत लौटने का प्रॉसेस बताया। उसने आगे कहा- एम्बेसी की साइट पर जाकर बस एक रजिस्ट्रेशन करना था। रजिस्ट्रेशन के बाद वहां से एक कंफर्मेशन मेल आया। कंफर्मेशन के लिए मैंने एक बार फिर रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद उन्होंने मुझे कंफर्म कर दिया और बस 2 स्टेप में मेरी बुकिंग हो गई।
#WATCH | Tel Aviv, Israel: "We are happy that Modi is providing us with support through 'Operation Ajay'. My parents were worried due to the situation but they will be happy to see me home now…," says Harsh on returning to India from Tel Aviv under 'Operation Ajay' pic.twitter.com/rpEnjDmmi9
— ANI (@ANI) October 12, 2023
छात्र ने कहा- मैं भले ही डरा हुआ नहीं था, लेकिन घरवालों का हर आधा घंटे में कॉल आ रहा था। सब लोग पैनिक कर रहे हैं। इसलिए लौट रहा हूं। भारत सरकार की ये पहल काफी सराहनीय है। मैं भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। ‘ऑपरेशन अजय’ के जरिए हमें बहुत मदद मिली है। एक छात्र हर्ष ने कहा- “हमें खुशी है कि ‘ऑपरेशन अजय’ के जरिए हमें मदद मिली रही है। मेरे पेरेंट्स चिंतित थे, लेकिन अब वे मुझे घर देखकर खुश होंगे।”
ये भी पढ़ें: हमास के पूर्व प्रमुख ने 13 अक्टूबर को वैश्विक ‘जेहाद’ मनाने का किया आह्वान, मुसलमानों से सड़क पर उतरने की अपील
#WATCH | Israel: "I have been in Israel for a year…I want to thank the Indian government. We have got a lot of help through 'Operation Ajay'…," says an Indian returning to India from Tel Aviv under 'Operation Ajay'.. pic.twitter.com/0k6EcPvBgN
— ANI (@ANI) October 12, 2023
ऑपरेशन अजय’ के तहत तेल अवीव से भारत लौट रहे अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा- भारतीय यात्रियों का पहला जत्था तेल अवीव से भारत वापस आने के लिए उड़ान भरेगा। “मेरी बेटी इजरायल से पीएचडी कर रही है। युद्ध जैसी स्थिति के कारण हमारी उड़ानें रद्द कर दी गईं। फिर हमें ‘ऑपरेशन अजय’ के बारे में पता चला और हमने भारतीय दूतावास से संपर्क किया।”