---विज्ञापन---

क्या किम जोंग की हरकतों से लगेगी युद्ध की आग? तनाव के बीच तैयारियों से बढ़ी आशंका

North Korea leader Kim Jong Un On South Korea: कोरियाई प्रायद्वीप में हाल के दिनों में तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है। किम जोंग उन बार-बार दक्षिण कोरिया को धमकी दे रहे हैं और जंग के मूड में नजर आ रहे हैं।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 19, 2024 16:55
Share :
North Korea Kim Jong Un South Korea
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (ANI)

North Korean is threatening to attack South Korea: दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का आक्रामक रुख इस क्षेत्र में कभी भी युद्ध की वजह बन सकता है। अगर युद्ध हुआ तो इससे भारी तबाही मचेगी। किम दक्षिण कोरिया और अमेरिका को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं और उन्हें क्षेत्र में तनाव के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। इस सप्ताह अपने बयान में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को अपना मुख्य दुश्मन घोषित कर दिया है। साथ ही दोनों देशों के एकीकरण की संभावना को भी खत्म कर दिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन ने कहा है कि उनका युद्ध शुरू करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन युद्ध से बचने का भी कोई इरादा नहीं है। उत्तर कोरिया रूस से भी नजदीकियां बढ़ा रहा है। हाल के दिनों में दक्षिण कोरिया के करीब कई बार फायरिंग की है और साथ ही मिसाइल का परीक्षण भी किया है। दक्षिण कोरिया किम पर लगातार उकसाने वाली हरकत करने का आरोप लगाता रहा है। किम दक्षिण कोरिया को लगातार धमकी दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया के एक मिलीमीटर से भी कम क्षेत्र का उल्लंघन करता है तो माना जाएगा कि वह जंग के लिए उकसा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Video: टेक ऑफ के बाद प्लेन में लगी आग, फिर पायलट ने लिया ये फैसला तो टल गया बड़ा हादसा

युद्ध होने की आशंका

---विज्ञापन---

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सांगजी विश्वविद्यालय में सैन्य अध्ययन के प्रोफेसर चोई गि-इल ने कहा, अब दोनों कोरिया के बीच सशस्त्र संघर्ष होने की सबसे अधिक आशंका है। उन्होंने बताया कि 2010 में जब उत्तर कोरिया ने सुदूर दक्षिण कोरियाई सीमावर्ती द्वीप येओनपयोंग पर गोलाबारी की तो सियोल के F-16 जेट हवा में हमला करने के लिए तैयार थे, लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक ने इसे रोक दिया, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि स्थिति और खराब हो। इस गोलीबारी में 4 लोग मारे गए थे। अगर फिर से ऐसी घटना होती है तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि सियोल उग्र प्रतिक्रिया नहीं देगा।

ये भी पढ़ें-नौकरी दिलाने में IIM जैसे बड़े संस्थानों को भी आ रही दिक्कत, आखिर क्या है इसकी वजह?

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Jan 19, 2024 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें