North Korea Soldiers in Russia: रूस-यूक्रेन के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। दोनों देशों के बीच 24 फरवरी 2022 के बाद से ही युद्ध चल रहा है। जिसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस वजह से द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे बड़ा शरणार्थी संकट पैदा हो गया है। इस युद्ध में रूस का कई देशों ने समर्थन किया है। यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में व्लादिमीर पुतिन की सेना की मदद के लिए नॉर्थ कोरिया के हजारों सैनिक रूस में तैनात किए गए हैं, लेकिन यहां वे ‘अजीबोगरीब जंग’ का सामना कर रहे हैं।
बैरकों में पॉर्न देखने लगे सैनिक
दरअसल, फाइनेंशियल टाइम्स के कॉलमनिस्ट गिदोन राचमैन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। उन्होंने बताया है कि किम जोंग उन के सैनिक अपने बैरकों में पॉर्न देख रहे हैं। दरअसल, उन्हें अपने देश में अभी तक अनसेंसर्ड इंटरनेट नहीं मिला था। यहां उन्हें फ्री डेटा और अनसेंसर्ड इंटरनेट की छूट मिलते ही वे पॉर्न को एंजॉय करने लगे।
North Korean officers stroll through the center of Moscow, locals take photos with them.
Meanwhile, Reuters reports that North Korea has sent another 1,500 soldiers to the russian Federation, bringing the total to 3,000. The total is expected to be 12,000 soldiers by December.… pic.twitter.com/3QBq6n8iXh
---विज्ञापन---— Jürgen Nauditt 🇩🇪🇺🇦 (@jurgen_nauditt) October 23, 2024
अमेरिका ने क्या कहा?
हालांकि अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता मेजर चार्ली डाइट्ज ने इस मामले की पुष्टि नहीं की। उन्होंने कहा- जहां तक इंटरनेट पहुंच का सवाल है, तो इस सवाल का जवाब मॉस्को से ही पूछा जाना चाहिए। फिलहाल हमारा ध्यान यूक्रेन को समर्थन देने और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं की ओर ध्यान देने पर है।
NEW: North Korean soldiers sent to battle against Ukraine by Russia encounter unlimited Internet for the first time in their lives.
And now they’ve become addicted to pornography.
Source: FT Reporter Gideon Rachman pic.twitter.com/7MucgePKtZ
— Clash Report (@clashreport) November 5, 2024
ये भी पढ़ें: 55 की उम्र में 36 की चमक! 34% कम हो गई इस महिला की उम्र, जानिए कैसे
नॉर्थ कोरिया में कुछ लोगों को ही मिलता है फुल इंटरनेट एक्सेस
आपको बता दें कि नॉर्थ कोरिया में हाई लेवल ऑफिसर्स और सैन्यकर्मियों के लिए फुल इंटरनेट एक्सेस दिया जाता है, लेकिन ज्यादातर नागरिकों को केवल क्वांगम्योंग या ‘द ब्राइट स्टार’ नेटवर्क तक की ही सुविधा दी गई है। ‘द ब्राइट स्टार’ वेब सर्विस फायरवॉल और रेस्ट्रिक्टेड वर्जन है। जिससे किसी भी विदेशी वेबसाइट, मीडिया या न्यूज सर्विस को एक्सेस नहीं किया जा सकता। इसके बजाय इसमें नॉर्थ कोरिया और किम जोंग का प्रचार भरा हुआ है। रूस में अभी तक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) पर अभी तक प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। इससे अनसेंसर्ड डेटा को भी एक्सेस किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Video: क्या डोनाल्ड ट्रंप की जीत का ईरान-इजराइल जंग पर होगा असर? 5 पॉइंट्स में जानें पूरी डिटेल
यूक्रेन से हो चुका है नॉर्थ कोरिया के सैनिकों का सामना
इस बीच यूक्रेनी अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि कीव की सेना पहली बार उत्तर कोरियाई सैनिकों से भिड़ गई थी। किम जोंग उन के सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के आक्रमण को विफल करने के लिए रूसी सैनिकों के साथ लड़ाई लड़ी थी।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति की बहन, पुलिस प्रमुख की पत्नी, भाभी तक से बनाए रिलेशन, एबांग एंगोगा कौन? जिसके 400 वीडियो वायरल