---विज्ञापन---

दुनिया

उत्तर कोरिया में भीषण हादसा, किम जोंग-उन के सामने डूबा 5000 टन वजनी युद्धपोत

उत्तर कोरिया में युद्धपोत की लॉन्च सेरेमनी के दौरान भीषण हादसा हो गया है। यहां किम जोंग-उन के सामने उत्तर कोरिया का 5,000 टन वजनी युद्धपोत डूब गया। चलिए जानते हैं कि यह हादसा कैसे हुआ।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 22, 2025 07:48
North Korea News

उत्तर कोरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां युद्धपोत की लॉन्च सेरेमनी के दौरान भीषण हादसा हो गया है। खबर है कि समारोह में किम जोंग-उन भी मौजूद थे और उनके सामने उत्तर कोरिया का 5,000 टन वजनी युद्धपोत डूब गया। बताया जा रहा है कि युद्धपोत की लॉन्चिंग के समय टेक्नीकल परेशानियां आने लगीं और देखते ही देखते समारोह में बड़ा हादसा हो गया। इससे समारोह में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि, इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की कोई जानकारी नहीं है। वहीं उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के अनुसार, किम जोंग उन ने इस पूरे हादसे को ‘क्रिमिनल एक्ट’ बताया है।

---विज्ञापन---

ये हादसा एक ‘क्रिमिनल एक्ट’: किम जोंग उन

इस हादसे की जानकारी देते हुए कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (KCNA) ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को चोंगजिन शहर के ईस्ट पोर्ट पर एक नए 5,000 टन वजनी युद्धपोत के लॉन्चिंग समारोह में एक बड़ी दुर्घटना हो गई। KCNA के अनुसार, युद्धपोत के नीचे के कुछ हिस्से क्रैश हो गए, जिसने युद्धपोत के बैलेंस को नष्ट कर दिया। यह पूरा हादसा किम जोंग उन के सामने हुआ। देश के लीडर किम जोंग उन ने अनुभवहीन कमांड और ऑपरेशनल लापरवाही को दोषी ठहराते हुए कहा कि यह दुर्घटना एक ‘क्रिमिनल एक्ट’ थी। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ये अपराध बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें: भारत के फैसले के बाद बूंद-बूंद को तरसा पाकिस्तान, मदद के लिए सामने आया चीन, बनाया ये प्लान

अगले महीने होगी पार्टी सेंट्रल कमेटी की बैठक

किम जोंग उन ने कहा कि यह हादसा जिम्मेदार अधिकारियों की गैर-जिम्मेदाराना गलती है, जिससे अगले महीने बुलाई जाने वाली पार्टी सेंट्रल कमेटी की पूर्ण बैठक में निपटा जाएगा। बता दें कि पिछले महीने ही उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग ने चो ह्योन नाम के एक 5,000 टन के युद्धपोत श्रेणी के जहाज का अनावरण किया था।

First published on: May 22, 2025 07:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें