Norovirus Cases Increasing In UK : यूनाइटेड किंगडम में इस समय नोरोवायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार यहां नोरोवायरस के मामले सामान्य से 75 प्रतिशत ज्यादा हो गए हैं। केवल अप्रैल में सामने आए मामले पांच सीजन के औसत से 75 प्रतिशत ज्यादा रहे। बता दें कि यह बेहद संक्रामक वायरल बीमारी है। इसकी वजह से छोटे बच्चों और बुजुर्ग या ऐसे लोगों को जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ठंडे मौसम के अलावा कई अन्य फैक्टर्स भी इसके मामलों में तेजी आने की वजह हैं।
Norovirus is a stomach bug that causes vomiting and diarrhoea.
---विज्ञापन---If you have it, drink lots of fluids and stay at home for 48 hours after your symptoms clear.
Help protect others by not going to work, school, visiting care homes or hospitals.
---विज्ञापन---More info: https://t.co/VgRG93ot8U pic.twitter.com/3s5CzY6giS
— UKHSA Yorkshire and Humber (@UKHSA_YandH) May 9, 2024
नोरोवायरस से ग्रसित लोगों को उल्टी और डायरिया की समस्या भी हो सकती है। इसीलिए यूके में वार्निंग जारी कर दी गई है कि अगर किसी को यह बीमारी है तो वह ऑफिस न जाए क्योंकि यह बेहद संक्रामक बीमारी है। एक्सपर्ट्स ने यह भी कहा है कि इलाज के बाद लक्षण खत्म हो जाने के बाद भी काम पर जाने या बाकी लोगों के लिए खाना बनाने के लिए कम से कम 2 दिन का इंतजार करें। इससे संक्रमित लोगों को अस्पताल या किसी और सार्वजनिक जगह न जाने की सलाह भी दी गई है। बीमार लोगों को गर्म पानी और साबुन से हाथ धोने के लिए और साफ-सफाई करने में ब्लीच बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
क्या हैं लक्षण, कैसे करें बचाव?
नेशनल हेल्थ सर्विसेज (NHS) की वेबसाइट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अचानक बीमार पड़ जाता है। इसके साथ ही उसे वॉमिटिंग और डायरिया की समस्या होती है तो उसके नोरोवायरस से संक्रमित होने की आशंका ज्यादा है। इसके लक्षणों में बीमार महसूस करना, डायरिया, वॉमिटिंग, बुखार और सिर में दर्द के साथ बाहों और पैरों में दर्द आदि शामिल हैं। इससे संक्रमित होने पर आपको पर्याप्त मात्रा में लिक्विड पीना चाहिए जिससे डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। नोरोवायरस के इलाज के लिए कोई स्पेसिफिक दवा नहीं है। एंटीबायोटिक्स इससे लड़ने में मदद नहीं करतीं क्योंकि ये बैक्टीरिया के खिलाफ काम करती हैं, वायरस के नहीं।
Do you know the symptoms of norovirus? Symptoms include diarrhea, vomiting, nausea, stomach pain, fever, headache, and body aches. Learn more: https://t.co/51vmlkB5Qe #HealthierNJ #Norovirus pic.twitter.com/XnesUMkGvR
— NJDOH (@NJDeptofHealth) May 7, 2024
ये भी पढ़ें: Liver Damage होने से पहले चेहरे पर दिखते हैं 5 संकेत
ये भी पढ़ें: 3 तरीकों से करिए नकली और असली नमक की पहचान
ये भी पढ़ें: किडनी की समस्या दूर करने में रामबाण हैं 5 जड़ी-बूटियां