Nijjar murder case: कनाडा सरकार ने खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में बड़ा कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने केस में आरोपी चार भारतीय नागरिकों के खिलाफ डायरेक्ट इंडिक्टमेंट (प्रत्यक्ष अभियोग) चलाने का फैसला किया है। बता दें डायरेक्ट इंडिक्टमेंट का मतलब होता है आरोपियों पर बिना सुनवाई के सीधे मुकदमा चलेगा।
इसमें बचाव पक्ष के वकील को अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह करने और वास्तविक मुकदमा शुरू होने से पहले अपने मुवक्किल के खिलाफ मामले का पता लगाने का अवसर नहीं मिलता है। हालांकि यह आरोपी पर दोषसिद्धि नहीं करता है, आरोपी तब तक निर्दोष रहता है जब तक कि कोर्ट उसे दोषी साबित न कर दे।
ये भी पढ़ें: मासूमों को चाकू से काटा, मैतेई महिलाओं से बर्बरता; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में और क्या खुलासे?
---विज्ञापन---Canada (🇨🇦): The Canadian government has decided to pursue a “direct indictment” against four Indian nationals accused of killing Hardeep Singh Nijjar. As a result, pre-trial proceedings in the Surrey Provincial Court have been stayed, and the case will…
— Caveat Lector (@cozyduke_apt29) November 24, 2024
11 फरवरी 2025 को कोर्ट में किया जाएगा पेश
जानकारी के अनुसार निज्जर हत्याकांड में कनाडा पुलिस ने करण बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था। बता दें बीते 21 नवंबर को चारों को स्थानीय कोर्ट में पेश होना था, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया है। अब वह 11 फरवरी 2025 को कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
मुकदमा कब शुरू होगा इसकी तारीख तय नहीं
कनाडा अधिकारियों ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि चारों आरोपियों पर मुकदमा कब शुरू होगा इसकी कोई तारीख या समयसीमा तय नहीं है। बता दें ब्रिटिश कोलंबिया के गुरुद्वारा परिसर में 18 जून, 2023 को निज्जर की हत्या हुई थी।
ये भी पढ़ें: क्या इस बार ठंड से जम जाएगा नल का पानी? वायरल वीडियो में की गई मौसम की भविष्यवाणी