---विज्ञापन---

दुनिया

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल बाथरूम में गिरे, सिर में चोट लगने से अस्पताल में दाखिल

नेपाल(काठमांडू) के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' बाथरूम में फिसलकर गिरने से सिर में काफी ज्यादा चोटें लगी हैं। उन्हें मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि हालत सामान्य बताई जा रही है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 7, 2025 11:15
Nepal PM Pushpa Kamal Dahal
Nepal PM Pushpa Kamal Dahal (X/cmprachand)

काठमांडूः नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल बाथरूम में गिरने से सिर में काफी ज्यादा चोटें आई है। प्रधानमंत्री की सचिव और बेटी गंगा दहल ने एएनआई को फोन पर बताया कि उनके माथे पर चोट लगी है। उनकी हालत अब सामान्य है।

मेडिसिटी अस्पताल में चला इलाज

---विज्ञापन---

बता दें कि इस घटना के बाद प्रचंड को इलाज के लिए मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, पूर्व गुरिल्ला नेता के सिर पर तीन टांके लगे हैं। उन्हें आधी रात के आसपास इमरजेंसी में लाया गया था। उनके माथे पर चोट लगी थी।

बाथरूम में फिसलने से आई चोटें

---विज्ञापन---

उन्होंने हमें बताया कि वे बाथरूम में फिसल गए और फिर उन्हें चोटें आईं। सीटी स्कैन भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट सामान्य आई है। मेडिसिटी अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया। प्रचंड फिलहाल घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

पूर्व पीएम दहल की बात करें तो

जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल के पूर्व पीएम दहल, जिन्हें प्रचण्ड के नाम से जाना जाता है। ये नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी सेंटर (सीपीएन-माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष हैं। 2022 के आम चुनाव के बाद, उन्होंने सीपीएन (यूएमएल), राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी सहित दलों के गठबंधन के समर्थन से दिसंबर 2022 में फिर से प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 07, 2025 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें