Nepal Protest News: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच कई लुटेरों के भी काठमांडू में घुसने की आशंका जताई गई है। सेना ने इसको लेकर प्रदर्शनकारियों को आगाह किया है। रात 10 बजे से ही काठमांडू की सड़कों पर सैनिकों की तैनाती कर दी गई है और गश्त शुरू कर दी गई है।
सेना ने बयान जारी कर प्रदर्शनकारियों से लूटपाट, आगजनी और तोड़फोड़ रोकने की अपील की है। इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। आंदोलन के नाम पर लूटपाट में शामिल 26 लोगों को नेपाली सेना ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों को सेना ने पुलिस के हवाले कर दिया है। वे काठमांडू और भक्तपुर के अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए हैं।
वहीं त्रिभुवन एयरपोर्ट सहित सभी हवाई अड्डों पर परिचालन बंद है। एयरपोर्ट पर सेना की निगरानी है। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ अशोक राज सिग्देल ने वीडियो संदेश में प्रदर्शनकारियों से आंदोलन स्थगित कर वार्ता में आने की अपील की है।
प्रदर्शन के बीच नेपाल में सुरक्षा एजेंसियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि विरोध प्रदर्शन में घुस आए लुटेरों को रोका जाए। इस बीच नेपाली सेना ने लुटेरों की धरपकड़ शुरू कर दी है, जो आंदोलन की वजह से फैली अफरा-तफरी में जगह-जगह लूट को अंजाम दे रहे थे। काठमांडू में कल रात ऐसे ही एक बैंक लुटेरे को सेना ने पकड़ा है।
सेना की अपील
नेपाली सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आग्रह किया है। मंगलवार देर रात जारी एक वीडियो में सेना प्रमुख ने कहा, “प्रदर्शन के दौरान भारी नुकसान हुआ है। संपत्ति के और नुकसान को रोकने, शांति, सुरक्षा एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए, राष्ट्रीय एकता और सौहार्द हमारा साझा कर्तव्य है।”
यह भी पढ़ें : नेपाल के पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी की मौत, प्रदर्शनकारियों ने लगाई थी घर में आग
सेना प्रमुख ने कहा है कि मौजूदा असहज स्थिति को कम करना, राष्ट्रीय धरोहरों, सार्वजनिक और निजी संपत्तियों, आम नागरिकों, राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाना तथा सर्वोच्च हितों की रक्षा करना हमारा साझा कर्तव्य है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे विरोध प्रदर्शन की अपनी योजना रद्द कर दें और बातचीत का आह्वान करें।