---विज्ञापन---

दुनिया

काठमांडू में एयरपोर्ट बंद होने पर हवा में अटके कई जहाज, आसमान में ही लगा रहे चक्कर

Kathmandu Airport: नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जारी जनआंदोलन के चलते काठमांडू का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पूरी तरह बंद कर दिया गया है। Flightradar24 के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, ढाका और बैंकॉक से आ रही कई उड़ानें हवा में चक्कर काट रही हैं, जबकि कुछ फ्लाइट्स को अन्य एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Sep 9, 2025 16:09
Kathmandu Airport
काठमांडू एयरपोर्ट

नेपाल में चल रहे भयंकर विरोध प्रदर्शन के बाद काठमांडू में मौजूद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि प्रधानमंत्री तमाम मंत्रियों के साथ देश छोड़कर जाने वाले हैं। एयरपोर्ट पर विमान और हेलीकॉप्टर को तैयार रखा गया है। इसी बीच Flightradar24 से मिले आंकड़ों के मुताबिक, कई विमान जो काठमांडू जा रहे थे, वे अब हवा में ही चक्कर काट रहे हैं।

Flightradar24 आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, ढाका, बैंकॉक से उड़कर काठमांडू पहुंचने वाले विमान अब हवा में ही चक्कर काट रहे हैं क्योंकि एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि एयरपोर्ट कब तक बंद रहेगा और विमान कब तक हवा में चक्कर काटते रहेंगे या वे किसी और जगह लैंड करेंगे। दिल्ली से काठमांडू जा रही इंडिगो फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

काठमांडू एयरपोर्ट के पास लगी आग

द हिमालयन टाइम्स के हवाले से ANI ने बताया कि अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई अड्डे के पास भी धुआं देखा गया। बताया जा रहा है कि इसी कारण से हवाई अड्डे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए नेपाली सेना को तैनात किया गया है।

बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने उनके ऑफिस पर भी धावा बोल दिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इस उठापठक के बीच और एयरपोर्ट बंद होने के बाद एयर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली और काठमांडू से अपनी उड़ानें रद्द कर दीं हैं।

यह भी पढ़ें : कौन हैं बालेन शाह, जिन पर फिदा हुए Gen-Z? PM बनाने की मांग

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली-काठमांडू के बीच चलने वाली उड़ानें AI2231/2232, AI2219/2220 और AI217/218 रद्द कर दी गई हैं। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। वहीं काठमांडू जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें – दिल्ली से 6E1153 और मुंबई से 6E1157 को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली, इसके बाद इन्हें लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया।

First published on: Sep 09, 2025 02:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.