---विज्ञापन---

भीषण ‘भूकंप-तूफान’ का खतरा मंडराया! धरती की ओर बढ़ रहे 3 Asteroid, जानें कब टकराव की संभावना?

Earth Asteroid Collision NASA Alert: धरती पर एक बार फिर 3 एस्ट्रॉयड खतरा बनकर मंडरा रहे हैं। नासा ने इन्हें लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। तीनों विशालकाय हैं और काफी स्पीड से धरती की ओर बढ़ रहे हैं। रास्ता भटकने पर धरती से इनका टकराव हो सकता है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 23, 2024 05:57
Share :
Earth Asteroid Collision
Earth Asteroid Collision

3 Asteroids Earth Collision Prediction: अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने एस्ट्रॉयड को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। ताजा चेतावनी के मुताबिक, इस हफ्ते 3 एस्ट्रॉयड धरती की तरफ बढ़ सकते हैं। तीनों बेहद विशालकाय हैं काफी स्पीड से धरती के आस-पास मंडरा रहे हैं। अगर इनकी धरती से टक्कर हुई तो जलजला आ सकता है।

समुद्र में तूफानी लहरें और धरती की प्लेटों के हिलने से भूकंप आने का खतरा मंडरा सकता है। बिजली ठप होने से ब्लैकआउट और कम्यूनिकेशन सिस्टम ठप होने पर डिजिटल शटडाउन का खतरा भी है। इसलिए नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) लगातार इन तीनों एस्ट्रॉयड पर नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी तरह के खतरे से धरती वासियों को समय रहते अलर्ट किया जा सके।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:भूकंप के झटकों से महाराष्ट्र में दहशत, अचानक धरती हिलने से मची लोगों में अफरा तफरी, जानें कितना पड़ा असर?

यह 3 एस्ट्रॉयड बढ़ रहे हैं धरती की ओर

नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) के अलर्ट के अनुसार, तीनों एस्ट्रॉयड के नाम 2024 TP17, 2002 NV16 और 2024 TR6 हैं। एस्ट्रोयड 2024 TP17 एक इमारत के जितना बड़ा करीब 270 फीट चौड़ा है। यह 45 लाख किलोमीटर दूर है। 2002 NV16 एस्ट्रॉयड का आकार किसी स्टेडियम जितना बड़ा करीब 900 फीट चौड़ा है। यह धरती से 45 लाख किलोमीटर दूर है।

---विज्ञापन---

एस्ट्रॉयड 2024 TR6 करीब 240 फीट चौड़ा है और धरती से 56 किलोमीटर दूर है। 2002 NV16 एस्ट्रॉयड 24 अक्टूबर दिन गुरुवार को रात करीब सवा 9 बजे धरती के पास गुजरेगा। यह 17542 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ा रहा है। यह धरती से 4520000 किलोमीटर दूर है। यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी 384400 किलोमीटर से 11 गुना ज्यादा है।

यह भी पढ़ें:157 एयरपोर्ट, 3 लाख फ्लाइट्स, करोड़ों पैसेंजर्स…रीजनल एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को मोदी सरकार का बड़ा फैसला

आज तक मिल चुके 13 लाख एस्ट्रॉयड

हालांकि अंतरिक्ष में यह स्पीड सामान्य है और एस्ट्रॉयड के धरती से टकराने की संभावना भी न के बराबर है, लेकिन सौर तूफान उठने पर या रास्ता भटकने पर यह सामान्य रफ्तार भी धरती के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। इसलिए नासा और दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां​लगातार दूरबीनों और ट्रैकिंग सिस्टम इनकी निगरानी करती रहती हैं।

नासा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अब तक 13 लाख से अधिक एस्ट्रॉयड मिल चुके हैं। इनमें से कई एस्ट्रॉयड का साइज किक्रेट ग्राउंड जितना बड़ा। ज्यादातर एस्ट्रॉयड लोहे और निकल धातुओं से बने होते हैं। बृहस्पति और मंगल ग्रह की कक्षा के बीच एस्ट्रॉयड बेल्ट है, जिससे निकलकर एस्ट्रॉयड रास्ता भटक जाते हैं। जब कोई एस्ट्रोयड धरती के 80 लाख किलोमीटर के दायरे में आता है, तब नासा अलर्ट जारी करती है।

यह भी पढ़ें:16-16 बच्चे पैदा करो…MK स्टालिन का विवादित बयान, चंद्रबाबू नायडू भी जनसंख्या बढ़ाने के पक्षधर

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 23, 2024 05:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें