Mexico Shootout: उत्तरी मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया में शनिवार को एक कार रेसिंग शो के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आई। इस दौरान 10 रेसर के मारे जाने की खबर है जबकि 9 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
बाजा कैलिफोर्निया स्टेट अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के अनुसार, एनसेनडा शहर के सैन विसेंट क्षेत्र में एक ऑल-टेरेन कार रेसिंग शो के दौरान ये घटना हुई। 911 कॉल की रिपोर्ट से पता चला कि कुछ लोग एक ग्रे वैन से बाहर निकले और लगभग 2:18 बजे (2118 जीएमटी) प्रतिभागियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
ड्रग्स की तस्करी के लिए बदनाम है बाजा कैर्लिफोर्निया
बताया जा रहा है कि जहां फायरिंग की वारदात हुई है, वह इलाका ड्रग्स तस्करी के लिए बदनाम है। फायरिंग की सूचना के बाद राज्य पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पीड़ितों की पहचान फिलहाल अभी सावर्जनिक नहीं की गई है।
15 मई को भी मेक्सिको में फायरिंग में तीन लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि मेक्सिको के फार्मिंगटन शहर में 15 मई को फायरिंग की एक और घटना सामने आई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। वारदात में दो लोग घायल भी हुए थे।