Indian Origin Man Death: कनाडा के एडमटन में ग्रे नन्स कम्युनिटी हॉस्पिटल में भारतीय मूल के 44 वर्षीय प्रशांत श्रीकुमार की मौत हो गई है. प्रशांत की पत्नी निहारिका ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि प्रशांत की मौत अस्पताल की लापरवाही से हुई है. उन्हें इलाज के लिए 8 घंटे इंतजार करना पड़ा. इंतजार करते-करते उन्होंने मेरी आंखों के सामने दम तोउ़ दिया. 22 दिसंबर को छाती में तेज दर्द होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी तकलीफ पर ध्यान नहीं दिया.
निहारिका ने बताया कि जब प्रशांत को अस्पताल लाया गया तो वे दर्द से तड़प रहे थे, लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने ECG के बाद गंभीर हालत के बारे में नहीं बताया. अस्पताल ने लापरवाही बरती. छाती में उठे दर्द को गंभीर नहीं माना और समय पर इलाज नहीं किया, जिस वजह से प्रशांत की मौत हो गई. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने घटना पर दुख जताया और कहा है कि प्रशांत भारतीय मूल के शख्स थे, लेकिन कनाडाई नागरिक थे, इसलिए कनाडा सरकार को इस मामले में जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
Heartbreaking video revealing the reality of Canada’s emergency healthcare response. Indian-origin man Prashant Sreekumar dies after being made to wait 8 hours in an Edmonton hospital waiting room while lying on the floor pleading with chest pain. pic.twitter.com/IGIcDzgIWB
— Shiv Aroor (@ShivAroor) December 26, 2025
निहारिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
प्रशांत श्रीकुमार की पत्नी निहारिका का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें निहारिका बता रही है कि गत 22 दिसंबर को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे प्रशांत के सीने में दर्द उठा. वह उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची ओर डॉक्टर को सारी बात बताई. डॉक्टर ने ECG करके रिपोर्ट के बार में नहीं बतया और बोला कि इंतजार करना होगा अभी. 8 घंटे बीत गए, लेकिन डॉक्टरों ने प्रशांत को ट्रीट नहीं किया. जब उसने देरी का कारण पूछा तो अस्पताल स्टाफ ने यह कहकर टाल दिया कि इनका इलाज जिसे करना है, वह अभी आए नहीं हैं.
निहारिका ने कहा कि प्रशांत की तबियत बिगड़ती चली गई और वे बेहोश हो गए. काफी हंगामा करने के बाद डॉक्टर आया और चेकअप किया, तब तक प्रशांत दम तोड़ चुके थे और उनका बीपी भी 200 से ज्यादा था. स्टाफ ने प्रशांत का पेनकिलर टाइलेनॉल ही दी, इसके अलावा उन्हें कोई इलाज नहीं दिया गया. अस्पताल के डॉक्टरों, स्टाफ और प्रशासन की लापरवाही की वजह से प्रशांत की मौत हो गई. निहारिका ने अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के मन में चल रही कौन सी नापाक चाल? बॉर्डर पर तैनात किए एंटी-ड्रोन सिस्टम, भारत भी तैयार!
निहारिका के आरोपों पर अस्पताल की सफाई
पति प्रशांत की मौत से दुखी निहारिका के आरोपों पर अस्पताल प्रशासन की ओर से सफाई दी गई है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि निहारिका के आरोप निराधार हैं. अस्पताल ने उसके पति का इलाज नहीं किया, यह आरोप भी गलत हैं. मामले की जांच मुख्य चिकित्सा परीक्षक कार्यालय द्वारा की जा रही है. हम मरीज़ के परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा और देखभाल से बढ़कर अस्पताल के लिए कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है.










