MEA Travel Advisory On Israel and Iran Tension : हमास से युद्ध के बीच अब इजरायल और ईरान आमने-सामने आ गए हैं। दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ गई है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने भारतीय के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने अपने देश के लोगों को ईरान और इजरालय की यात्रा न करने की सलाह दी है।
एक तरफ इजरायल हमास से युद्ध में उलझा है तो दूसरी तरफ पुराने प्रतिद्वंद्वी ईरान भिड़ने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान अगले 48 घंटे के अंदर अटैक कर सकता है तो वहीं इजरायल भी मुकाबला करने के लिए तैयारी कर रहा है। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ती टेंशन को देखते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
यह भी पढ़ें : खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का सरगना प्रभजीत सिंह पकड़ा, आतंकियों के भर्ती नेटवर्क को चलाता था
भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें भारतीय
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान और इजरायल की यात्रा भारतीय न करें। अगले आदेश तक लोग दोनों देश जाने से बचें। साथ ही MEA ने ईरान और इजरायल में इस वक्त मौजूद भारतीयों से अपील की है कि वे भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें और अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें।
यह भी पढ़ें : पप्पू यादव से कहीं अधिक अमीर हैं पत्नी रंजीत रंजन, जानें कितनी है कुल संपत्ति
जानें दोनों देशों के बीच तनाव की क्या है वजह
आरोप है कि इजरायल ने एक अप्रैल को सीरिया के दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था। इस पर ईरान ने हमले का बदला लेने की कसम खाई है। हालांकि, इजरायल ने सार्वजनिक रूप से बयान जारी कर कहा कि उनके द्वारा यह हमला नहीं किया गया है, लेकिन ईरान इसके लिए उसे ही जिम्मेदार मान रहा है। इसे लेकर ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है।