---विज्ञापन---

बुजुर्ग ने गद्दे में छिपा दिए थे 4 करोड़, कबाड़ में फेंका…पुलिस को बताई अजीब वजह

पहले तो पुलिस को ये मजाक लगा, लेकिन महिला के बार-बार फोन करने पर पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे। पुलिस ने 30 मिनट की मशक्कत के बाद गद्दे को ढूंढ निकाला।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 30, 2024 21:27
Share :
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Pensioner in Italy threw out her old mattress: 80 साल की बुजुर्ग महिला ने अपना पुराना हो चला गद्दा एक दिन सफाई करने के दौरान कबाड़ में फेंक दिया। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही उसे याद आया कि उस गद्दे में तो उसने अपने जीवनभर की कमाई करीब 4 करोड़ रुपये छिपाए हैं। यह याद आते ही महिला के होश उड़ गए, उसे कुछ समझ नहीं आया तो उसने पुलिस को इस बात की सूचना दी।

दरअसल, ये मामला इटली का है, यहां बुजुर्ग महिला अकेली रहती है। वह सरकारी पेंशन से अपना गुजारा करती है। एक दिन उसने पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपना पुराना गद्दा कबाड़ में गलती से फेंक दिया है, उस गद्दे में फाड़कर उसने उसमें नकद 4 करोड़ रुपये छिपाए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रूस ने गूगल पर लगाया इतना जुर्माना, जीरो गिनते-गिनते थक जाएगी कंपनी, पूरी दुनिया में भी नहीं इतना पैसा!

पुलिस को लगा कोई मजाक कर रहा है

पहले तो पुलिस को ये मजाक लगा, लेकिन महिला के बार-बार फोन करने पर पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे। महिला का दावा था कि उसने अपने जीवनभर की कमाई उस गद्दे में छिपाई है। ऐसा करने का कारण पूछने पर उसने बताया कि उसे बैंकों में चोरी होने का डर था इसलिए उसने ऐसा किया।

---विज्ञापन---

30 मिनट की मशक्कत के बाद मिल गया गद्दा

महिला के हावभाव देखकर पुलिस को ऐसा लगा कि वह सच बोल रही है। पुलिस ने गद्दे को तलाशना शुरू किया। करीब 30 मिनट मशक्कत करने के बाद गद्दा मिल गया। हैरानी की बात ये थी कि जब उसकी सिलाई फाड़कर देखा गया तो उसमें नकदी मौजूद थी। पुलिस ने पैसे महिला को सौंपे। महिला ने पुलिस को सुरक्षा कारणों से उसकी पहचान मीडिया में न उजागर करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें: तिनके की तरह बहीं कारें, गिरीं दीवारें, 51 की मौत; Video में देखें बाढ़ ने Spain में कैसे मचाई तबाही?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 30, 2024 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें