नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध से सिर्फ इंसान ही नहीं जानवर भी प्रभावित हो रहे हैं। युद्ध के बीच फंसे लोगों को लगातार निकालने के लिए कई ऑपरेशन चलाए जा चुके हैं तो वहीं अब जानवरों का भी रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। यूक्रेन में वॉरियर्स ऑफ वाइल्डलाइफ ने 11 शेरों का रेस्क्यू किया गया है। इन शेरों को यूक्रेन से निकालकर अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के जू में रखा गया है।
अभी पढ़ें – रूस की रूह कंपा देने वाली यातना, यूक्रेनी सैनिक की वायरल हो रही इस तस्वीर ने झकझोरा
Metro.uk की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया में अस्थायी आश्रयों में सड़क मार्ग से ले जाने के बाद शेरों को बोइंग ड्रीमलाइनर में रखा गया। इसके बाद उन्हें अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका ले जाया गया।
11 में से सात शेरों और दो शावकों को कोलोराडो में जंगली पशु अभयारण्य में ले जाया गया है जबकि अन्य दो शेरों को दक्षिण अफ्रीका के एक हरे-भरे रिजर्व एरिया में छोड़ा गया है।
वॉरियर्स ऑफ वाइल्डलाइफ के संस्थापक और निदेशक लियोनेल डी लैंग ने बताया कि यूक्रेन से निकाले जाने के बाद शेरों को दोहा भेजा गया। फिर यहां से उन्हें अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका भेजा गया।
अभी पढ़ें – Russia-Ukraine War: ‘हम उस तरफ हैं…’ रूस-यूक्रेन युद्ध पर एक बार फिर जयशंकर ने रखी अपनी बात
लैंग ने कहा कि युद्ध वाले इलाके से इतने शेरों का एक बार में रेस्क्यू नहीं किया गया है। काफी मशक्कत के बाद हम 11 शेरों को बचाने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि ऐसा करने में कुल चार महीने का वक्त लगा।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें