---विज्ञापन---

दुनिया

Video: राशन कार्ड पर ‘दत्ता’ सरनेम की जगह लिखा कुत्ता, शख्स ने अधिकारी के सामने ‘भौंक’ कर जताया विरोध

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक शख्स ने सरकारी लापरवाही को लेकर अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है। दरअसल, एक शख्स के राशन कार्ड में उसके सरनेम की जगह कुत्ता लिख दिया गया। इसकी जानकारी के बाद राशनकार्ड धारी शख्स अधिकारी के पास पहुंचा और भौंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। पूरे मामला का […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Nov 20, 2022 09:02

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक शख्स ने सरकारी लापरवाही को लेकर अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है। दरअसल, एक शख्स के राशन कार्ड में उसके सरनेम की जगह कुत्ता लिख दिया गया। इसकी जानकारी के बाद राशनकार्ड धारी शख्स अधिकारी के पास पहुंचा और भौंक कर अपना विरोध दर्ज कराया।

पूरे मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति ने पश्चिम बंगाल में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने कुत्ते की तरह ‘भौंक’ कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उसने कहा कि मेरे सरनेम ‘दत्ता’ की जगह राशन कार्ड में ‘कुत्ता’ लिखा गया था।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, अधिकारी जैसे ही अपने गाड़ी से सरकारी दफ्तर पहुंचते हैं, नाराज शख्स कुत्ते की तरह भौंकता और कांपता हुआ कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने एक कागज दिखाता है। अधिकारी शुरू में पीड़ित शख्स के विचित्र आचरण से चकित हो जाते हैं, लेकिन बाद में मामले की जानकारी लेकर उसके आवेदन को स्वीकार कर लेते हैं।

पीड़ित के आवेदन को ध्यान से पढ़ने के बाद अधिकारी आवेदन को अपनी कार के पास खड़े एक व्यक्ति को सौंप देते हैं और उसे गलती सुधारने के निर्देश देते हैं। उधर, पीड़ित शख्स ने बताया कि उसने सुधार के लिए दो बार आवेदन किया लेकिन उसकी अपील अनसुनी कर दी गई। इसके बाद उसे अपने आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए एक कुत्ते की नकल के मजबूर होना पड़ा।

नाम भी लिखा था गलत

पीड़ित श्रीकांत दत्ता ने बताया कि मैं BDO के सामने कुत्ते की तरह बर्ताव करने लगा। उन्होंने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया और वहां से चले गए। हम जैसे आम लोग कितनी बार काम छोड़कर सुधार के लिए आवेदन करने जाएंगे? राशन कार्ड में मेरे उपनाम को लगातार 3 बार गलत लिखा गया।पहले दो बार श्रीकांत मंडल और श्रीकांती लिखा गया था जबकि इस बार मेरा नाम जोकि श्रीकांत दत्ता है उसे श्रीकांत कुत्ता लिखा गया। मैं फिर से आवेदन के लिए गया था जहां मैंने ज्वाइंट BDO को देखकर प्रदर्शन किया

First published on: Nov 20, 2022 08:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.