New British PM Keir Starmer Profile: ब्रिटेन में आम चुनाव 2024 की मतगणना पूरी हो गई है। ऋषि सुनक और उनकी कंजर्वेटिव पार्टी चुनाव हार गई है। बीते दिन बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग हुई थी और आज काउंटिंग में शुरुआत रुझानों में ही लेबर पार्टी ने बढ़त बनाए रखी। ऐसे में लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कीर स्टार्मर (Keir Starmer) ब्रिटेन के नए प्राइम मिनिस्टर बनने जा रहे हैं। वे 10 डाउनिंग स्ट्रीट के अगले निवासी बनेंगे। वहीं इस जीत के साथ लेबर पार्टी ने 15 साल लंबा कंजर्वेटिव पार्टी का राज खत्म कर दिया। 61 वर्षीय लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर पार्टी के भरोसेमंद नेता हैं। आइए जानते हैं कि कीर स्टार्मर कौन हैं और प्रधानमंत्री बनने के बाद इनकी प्राथमिकताएं और देश के नीतियां क्या रहेंगी?
🚨 BREAKING: Keir Starmer’s victory speech
“We did it…. change begins now”
---विज्ञापन---“I will govern for every single person in this country” pic.twitter.com/8qb1CQVAiX
— Politics UK (@PolitlcsUK) July 5, 2024
कीर स्टार्मर के बारे में अहम जानकारियां
61 साल के कीर स्टार्मर 2 सितंबर 1962 को सरे के ऑक्सटेड शहर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे थे। इनके पिता औजार बनाते थे और मां नर्स थीं, जो रुमेटीइड आर्थराइटिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। माता-पिता ने कीर स्टार्मर का पहला नाम लेबर पार्टी के संस्थापक कीर हार्डी के नाम पर रखा, इसलिए कीर स्टार्मर ने अपना जीवन पार्टी को समर्पित किया है। स्टार्मर 16 साल की उम्र में ही लेबर पार्टी के यंग सोशलिस्ट्स बन गए थे। स्टार्मर ने लॉ की डिग्री ली हुई है। वे अपने परिवार से लॉ की पढ़ाई करने वाले पहले शख्स हैं।
1987 में बतौर वकील करियर की शुरुआत करने वाले स्टार्मर ने 1990 ने डौटी स्ट्रीट चेंबर्स की स्थापना की। स्टार्मर ह्यूमन राइट्स वकील थे, लेकिन अपने पेशे के साथ जनसेवा करने के लिए वे राजनीति में आ गए। उन्होंने 52 साल की उम्र में साल 2015 में राजनीति में सक्रिय एंट्री की थी। वे होलबोर्न और सेंट पैनक्रास से चुनाव जीतकर सांसद बने थे। इससे पहले स्टार्मर 2002 में क्वींस काउंसिल (क्यूसी) नियुक्त हुए।
उन्होंने कैरेबियन और अफ्रीका की यात्रा की। टोनी ब्लेयर सरकार द्वारा इराक पर किए गए हमले को भी चैलेंज किया। स्टार्मर ने 2008 से 2013 तक स्टीफन लॉरेंस मर्डर केस जैसे हाई प्रोफाइल केस देखे। 2015 में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने गए।
This is Britain’s incoming PM Keir Starmer
Yesterday he posted this “interview” where a journalist asks him about his childhood photos
Luckily, this is not “godi media” because there is no Ravish Kumar in UK
So this is very serious discussion on real issues pic.twitter.com/dF3ayCNI3a
— Abhishek (@AbhishBanerj) July 5, 2024
🇬🇧 YouTuber Niko Omilana holds the letter ‘L’ during Rishi Sunak’s speech after he holds a seat in Parliament.
The camera tries moving Niko out of frame. pic.twitter.com/qh5U5nuZQ7
— Censored Men (@CensoredMen) July 5, 2024