---विज्ञापन---

दुनिया

जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हुई सच, कोविड के बाद अब सुनामी

जापानी बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणी पहले भी सच साबित हो चुकी हैं। जापानी बाबा ने कहा कोविड-19 को लेकर भविष्यवाणी की थी, जो 2020 में सच साबित हुई है। कोविड ने पूरी दुनिया में कहर बरसाया था। एशिया और यूरोप के देशों में कोविड की वजह सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 30, 2025 23:59
Japanese Baba Venga, Ryo Tatsuki, Covid, Tsunami, Japan, Russia, जापानी बाबा वेंगा, रियो तात्सुकी, कोविड, सुनामी, जापान, रूस
जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

रूस में बुधवार को कामचटका प्रायद्वीप में एक बहुत शक्तिशाली भूकंप आया है। इसकी वजह से जापान में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। माना जा रहा है कि करीब 26 साल पहले 1999 में जापानी कलाकार रियो तात्सुकी जिन्हें जापानी बाबा वेंगा भी कहा जाता है। उन्होंने अपनी किताब फ्यूचर आई सॉ में इसकी भविष्यवाणी की थी। सोशल मीडिया पर यूजर अब जापानी वंगा की भविष्यवाणी को सच होने का दावा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वंगा ने 1999 में ही रूस में सुनामी आने की बात कही थी जो आज सच साबित हो रही है।

जापान में लोग सुरक्षित स्थान पर हो रहे

बता दें कि बुधवार तड़के रूस में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है। इसकी वजह से जापान से लेकर अमेरिका तक हाहाकार मचा हुआ है। भूकंप के बाद रूस और जापान के समुद्र में सुनामी का अलर्ट जारी किय गया है। समुद्र में सुनामी की ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। जापान में मौसम को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। जापानी सरकार ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा है। लोग खुद को बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जापान में सुनामी की पहली ऊंची लहरें रुक-रुक कर उठ रही है। जल्द ही यह लहरें खतरनाक रूप धारण कर लेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ, ट्रंप बोले- 1 अगस्त से देना होगा जुर्माना

जापानी बाबा वेंगा ने की थी कोविड-19 की भविष्यवाणी

जापानी बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणी पहले भी सच साबित हो चुकी हैं। जापानी बाबा ने कहा कोविड-19 को लेकर भविष्यवाणी की थी, जो 2020 में सच साबित हुई है। कोविड ने पूरी दुनिया में कहर बरसाया था। एशिया और यूरोप के देशों में कोविड की वजह सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी। इस खतरनाक वायरस ने करीब 2 साल तक लोगों के जीवन को रोक सा दिया था।

प्रिंसेस डायना के मौत की भी की थी भविष्यवाणी

उन्होंने 1995 में कोबे भूकंप, फ्रेडी मर्करी का निधन, प्रिंसेस डायना की सड़क हादसे में मौत होने की भविष्यवाणी की थी। बाद में यह सभी भविष्यवाणियां सच साबित हुईं। जापानी बाबा वेंगा का दावा है कि वर्ष 2030 में कोविड से भी घातक वायरस का पूरी दुनिया पर अटैक होगा। यह वायरस पहले से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा।

ये भी पढ़ें: सुनामी का क्या होता है मतलब, कहां से आया ये नाम? क्यों बार-बार कांप रही धरती

First published on: Jul 30, 2025 07:57 PM

संबंधित खबरें