---विज्ञापन---

Jammu Kashmir: रामबन में ढहे तीन मकान, महिला बोली- अब हम कहां जाएंगे? भूस्खलन की बताई ये वजह…

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के रामसू इलाके में सोमवार को तीन मकान ढह गए। इन मकानों में भूस्खलन के चलते दरारें आ गई थीं। लोगों का आरोप है कि फोरलेन सड़क बनाने का काम चल रहा है। पहाड़ों को खोदा जा रहा है। इसके चलते ही मकानों में दरारें आ रही हैं। प्रशासन […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 7, 2023 12:13
Share :
Jammu Kashmir, Landslide at Ramsoo, Landslide at Ramban, cracks in houses, Doda, Joshimath, district administration Ramban,
3 मकान ढह गए और 3-4 घरों को खतरा बना हुआ है।

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के रामसू इलाके में सोमवार को तीन मकान ढह गए। इन मकानों में भूस्खलन के चलते दरारें आ गई थीं। लोगों का आरोप है कि फोरलेन सड़क बनाने का काम चल रहा है। पहाड़ों को खोदा जा रहा है। इसके चलते ही मकानों में दरारें आ रही हैं।

प्रशासन प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में जुटा है। पीड़ित परिवारों को स्कूलों में शिफ्ट किया गया है।

---विज्ञापन---

13 अन्य घरों को नुकसान पहुंचने की संभावना

तहसीलदार नासिर जाविद ने बताया कि 4-5 परिवारों को रामसू के एक लॉजमेंट सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है। तहसीलदार ने यह भी बताया कि पहले से खाली कराए गए दो-तीन प्रभावित ढांचों के मालिकों को मुआवजा दिया जा चुका है, लेकिन अब जमीन कटने से ये खाली मकान भी खिसकने लगे हैं। यह पहाड़ी और ज्यादातर भूस्खलन प्रवण क्षेत्र है और अगर फिर से बारिश होती है तो फिसलन फिर से शुरू हो जाएगी और इस बात की संभावना होगी कि इससे आगे के अन्य 13 घरों को नुकसान हो सकता है।

और पढ़िए Turkey Earthquake Update: WHO का दावा- तुर्की और सीरिया में मृतकों की संख्या 20 हजार से अधिक हो सकती है

---विज्ञापन---
Jammu Kashmir, Landslide at Ramsoo, Landslide at Ramban, cracks in houses, Doda, Joshimath, district administration Ramban

प्रशासन प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में जुटा है।

पीड़ित बोले- सड़क के लिए पहाड़ खोदे जा रहे

एक स्थानीय ने बताया, ‘यहां 4 लेन का काम चल रहा है जिसके लिए इन्होंने पहाड़ को खोदा जिसकी वजह से मिट्टी खिसकने लगी और 3 मकान ढह गए और 3-4 घरों को खतरा बना हुआ है। हमें स्कूल में शिफ्ट किया है।’

वहीं, एक महिला ने कहा, ‘हमने इनको (प्रशासन) बहुत बताने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। हमारे पास यही घर थे और कोई अन्य ज़मीन भी नहीं है। हमें तहसीलदार ने भी बोला था कि इससे कुछ खतरा नहीं है लेकिन बारिश की वजह से घर ढहने लगे। 15 दिनों बाद स्कूल खुल जाएंगे उसके बाद हम कहां जाएंगे?’

यह भी पढ़ें: Video: जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन, बंद किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग

 

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 06, 2023 10:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें