Israel Hamas War Update: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सेना को आदेश दे दिया है कि वे गाजा पर कब्जा कर लें और बंधकों को रिहा करने के लिए बातचीत शुरू करें। बता दें कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योआव गैलेंटे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहीं बैठक के बाद इजरायल रक्षा बल (IDF) के हेड ऑफिस के बाहर उन्होंने मीडिया को इसकी जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें: कौन था हमास कमांडर Bashar Thabet? जिसकी इजराइली हमलों में हुई मौत, IDF ने 75 जगहों पर किए हमले
सेना ने ही रखा कब्जा करने का प्रस्ताव
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि IDF ने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के जरिए प्रस्ताव रखा था कि गाजा पर कब्जा किया जाए और हमास के साथ बंधकों को रिहा करने के लिए बातचीत शुरू की जाए। प्रस्ताव में जिन शर्तों का जिक्र है, उन्हें मान लिया है और बातचीत शुरू करने का निर्देश दे दिया है। साथ ही गाजा पर कब्जा करने का आदेश भी दे दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू का यह आदेश तब आया है, जब हमास ने इजरायल के साथ युद्धविराम के लिए सहमति जता दी है।
कब शुरू हुआ था इजरायल-हमास युद्ध?
बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी। हमास फिलिस्तीन का आतंकी संगठन है, जिसे खत्म करने का संकल्प लेकर इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला किया। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने अचानक ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड लॉन्च करके इजरायल पर हमला किया, जिसमें 1195 इजरायली और विदेशी नागरिक मारे गए। इनमें भी 815 नागरिक थे। वहीं हमास ने 251 लोगों को बंधक बना लिया। हमास ने हमले के बाद बयान जारी किया था कि अल-अक्सा मस्जिद पर हमले के जवाब में इजरायल पर हमला किया गया है।
यह भी पढ़ें: 364 लोगों की देखी मौत, मिसाइल हमले में बची; 22 साल की लड़की ने बर्थडे पर क्यों दे दी जान?
गाजा में घुसकर इजरायल ने किए हमले
जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल ने हमास के खिलापु ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया। 7 अक्टूबर को ही गाजा में हवाई हमले किए। 27 अक्टूबर 2023 को गाजा में घुसकर जमीनी हमला किया। अक्टूबर 2024 से अप्रैल 2025 तक गाजा और फिलिस्तीन पर हमले में 62064 लोग मारे गए हैं और 156000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 36000 से ज्यादा फलिस्तीनी मारे गए है। 20000 हमास आतंकी मारे गए हैं। गाजा में इजरायल की पूरी तरह से नाकेबंदी करके और सप्लाई पर रोक लगाकर भुखमरी और कुपोषण के हालात बना दिए हैं।
गाजा में गंदगी, अकाल और भुखमरी
जुलाई 2025 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने चेतावनी दी थी कि गाजा में अकाल और भुखमरी फैल गई है। 103 बच्चे भुखमरी से मर चुके हैं। गाजा की 80% आबादी (लगभग 2.3 मिलियन) लोग बेघर हो चुके हैं। गाजा में गदंगी और नरक जैसे हालात हैं, इसलएि अब गाजा रहने लायक नहीं रहा। संयुक्त राष्ट्र संघ और यूके, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, जापान ने गाजा में नरसंहार और नरक जैसे हालात बनाने के लिए इजरायल की निंदा की है। मिस्र, कतर और अन्य मध्यस्थों ने युद्धविराम के प्रयास किए, लेकिन इजरायल ने हमास को जड़ से उखाड़ फेंकने की कसम खाई है।
यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: क्या है ट्रंप का नया मिशन? US प्रेसिडेंट ने क्यों किया नेतन्याहू को फोन










