---विज्ञापन---

दुनिया

पीएम नेतन्याहू ने की नेवी की तारीफ, कब्जे में लिए थे गाजा जा रहे UN के 39 सहायता जहाज

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी नेवी की जमकर तारीफ की। हाल ही में नेवी ने गाजाा जा रहे यूएन ने 39 जहाजों को रोका था। ये जहाज गाजा में सहायता पहुंचाने जा रहे थे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 3, 2025 11:32
इजरायल ने पकड़े गाजा जा रहे सहायता जहाज

इजरायली नेवी ने गाजा की तरफ जा रहे 45 सहायता जहाजों में से 39 जहाजों को रोक लिया है। इतना ही नहीं, 4 जहाजों पर छापा मारकर 150 से ज्यादा लोगो को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी तक इजरायल ने इन पर कोई हिंसा नहीं की है।
मामले में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार (स्थानीय समय) को गाजा की ओर बढ़ रहे सहायता फ़्लोटिला को रोकने के लिए देश की नौसेना बलों की प्रशंसा की।

फ्रांस 24 के अनुसार नेतन्याहू ने कहा कि मैं उन सैनिकों और नौसेना के कमांडरों की सराहना करता हूं जिन्होंने योम किप्पुर पर अपने मिशन को सबसे पेशेवर और कुशल तरीके से अंजाम दिया। ग्रीक विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्रिटिस के अनुसार, 45 जहाजों में से 39 को रोक लिया गया, जो इजरायल के बंदरगाह शहर अशदोद की ओर जा रहे थे।

---विज्ञापन---

11 ग्रीक नागरिक भी थे सवार

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, कब्जे में लिए गए जहाज पर सवार सभी यात्री स्वस्थ हैं। किसी प्रकार की हिंसा नहीं की गई है। फ्लोटिला के ग्रीक आयोजकों ने कहा कि जहाज पर सवार 11 ग्रीक नागरिक इजराइली अधिकारियों द्वारा अवैध हिरासत के विरोध में भूख हड़ताल पर थे।

यह भी पढ़ें: इजरायली PM नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से किया अल-थानी को फोन, दोहा हमले के लिए मांगी माफी

---विज्ञापन---

यूरोप भेजे जाएंगे हिरासत में लिए कार्यकर्ता

इजराइल ने बताया कि जहाजों से हिरासत में लिए कार्यकर्ताओं को यूरोप भेज दिया जाएगा, तथा यह नहीं बताया कि उन्हें किस देश में भेजा जाएगा। इजरायल के विदेश मंत्री ने बताया कि हमास-सुमुद के यात्री अपनी नौकाओं पर सुरक्षित और शांतिपूर्वक इजरायल की ओर बढ़ रहे हैं, जहां से यूरोप के लिए उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले, इजरायली सेना ने गाजा जाने वाले ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला को रोक लिया और जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

UN के थे जहाज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने कार्रवाई में दर्जनों जहाजों को युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया और इजरायल के खिलाफ अवैधानिकता के अभियान को विफल कर दिया। ग्लोबल समुद फ्लोटिला, जिसमें कई राजनेता और स्वीडिश कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग के साथ 45 जहाज शामिल हैं, ने पिछले महीने अपनी यात्रा शुरू की थी और यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित महिला क्षेत्र, गाजा की ओर जा रहा था।

यह भी पढ़ें: गाजा में गहराया जल संकट, कुओं और पाइपलाइनों को इजरायल ने किया बर्बाद

First published on: Oct 03, 2025 07:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.