Israel Hamas War Who Is Powerful: इजरायल पर शनिवार को हमास ने 5 हजार से ज्यादा राॅकेट्स दागे। इसके बाद इजरायल की सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। इजरायल की एयरफोर्स गाजापट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला कर रही है। पूरी दुनिया की निगाहें इस युद्ध पर टिकी है। इस दौरान दुनियाभर के लोग दोनों की सैन्य ताकत की तुलना कर रहे हैं। बता दें कि हमास यूएन द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन है वह फिलहाल इजरायल के साथ जंग लड़ रहा है।
हमास की ताकत ने चौंकाया
विशेषज्ञों की मानें तो हमास का हमला एक सैन्य हमले की तरह ही है। इस हमले में हमास के पास नए और एडवांस फाइटिंग टूल्स है। इस हमले में उसने आधुनिक ग्लाइडर्स का इस्तेमाल किया है। इजरायल के सबसे सुरक्षित टैंक को नष्ट करने के लिए हमास ने ड्रोन का इस्तेमाल किया है। हमास की सैन्य क्षमताओं में इजाफा कोई सामान्य बात नहीं है। हमास ने शनिवार को हमले के दौरान जिन राॅकेट का इस्तेमाल किया उनकी मारक क्षमता 70 किमी. तक थी। हमास ने अपनी समुद्री ताकत में काफी इजाफा कर लिया है। यही कारण है उसने इजरायल पर समुद्र से भी धावा बोला।
परमाणु ताकत से लैस है इजरायल की सेना
वहीं दूसरी ओर इजरायल की सेना भी बेहद एडवांस सिस्टम से लैस है। इजरायल कई एजेंसियों के माध्यम से अपने एडवांस सीक्रेट सिस्टम के लिए जाना जाता है। उसके पास सैन्य संघर्ष के लिए भी पर्याप्त क्षता है। इजरायल की एयरफोर्स को दुनिया की सबसे ताकतवर एयरफोर्स में से एक माना जाता है। एयरफोर्स के पास एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान और स्मार्ट बम है। जो किसी भी टारगेट को नेस्तनाबूद कर सकते हैं। इजरायल के पास मर्कवा टैंक करीब 500 है इसके अलावा बड़ी संख्या में मिसाइल बोट्स हैं जो क्विक रिएक्शन सिस्टम से लैस है। जो किसी भी मिसाइल और ड्रोन हमले को नाकाम कर सकता है। इसके अलावा इजरायल के पास अत्याधुनिक मानव रहित ड्रोन और आयरन डोम मिसाइल सिस्टम है जो उसकी सेना को और अधिक ताकतवर बनाता है।