USA Army Targets Houthi Rebels Boat: इजराइल-हमास वॉर के बीच लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। यमन के हूती विद्रोही लगातार लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को टारगेट कर रहे हैं। रविवार को भी हूती विद्रोहियों ने एक जहाज को हाईजैक करने की कोशिश की। इस जहाज को हूती विद्रोहियों ने 4 नावों से घेर लिया और फायरिंग की, लेकिन अमेरिकी हेलिकॉप्टरों ने इन नावों को डुबो दिया। इस तरह अमेरिका ने लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों को सबक सिखाया और उन्हें चेताया कि वे समय रहते संभल जाएं, नहीं तो अमेरिकी सेना अपनी कार्रवाई करेगी।
US Navy helicopters sank three vessels operated by Yemen’s Iran-backed Houthi rebels that had attacked a container ship in the Red Sea, the military said Sunday.
Read more: https://t.co/4a1C9qrE8i#RedSea #USNavy #Yemen pic.twitter.com/dW5yp9G4fq
---विज्ञापन---— Business Recorder (@brecordernews) December 31, 2023
जहाज के कैप्टन ने मैसेज भेज हमले के बारे में बताया
मिली जानकारी के अनुसार, हूती विद्रोहियों ने मेर्स्क हांग्जो (Maersk Hangzhou) जहाज पर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने 4 नावों के जरिए कंटेनर जहाज को घेर लिया और उस पर चढ़ने की कोशिश करने लगे। नावें जहाज के काफी करीब पहुंच गई थीं, लेकिन जहाज के कैप्टन ने एक संदेश भेजा, जो अमेरिकी सेना को मिला। अमेरिकी सेना ने अपने युद्धपोत को जानकारी दी और वहां से एक हेलिकॉप्टर जहाज की मदद के लिए उड़ा। उक्त हेलिकॉप्टर ने जहाज की लोकेशन ट्रेस की और मौके पर पहुंचकर नावों को डुबो दिया। इस दौरान हूतियों ने हेलिकॉप्टर पर भी फायरिंग की।
अमेरिकी हेलिकॉप्टर की निगरानी में आगे बढ़ा जहाज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमला सुबह करीब साढ़े 6 बजे किया गया। नाव में बड़ी बंदूकें लगी थीं और छोटे हथियारों से भी हमला किया जा रहा था। अमेरिकी सेना की कार्रवाई में 3 नावों में सवार हूती विद्रोही मारे गए। एक नाव में सवार हूती विद्रोही भागने में कामयाब रहे। जिस जहाजा मेर्स्क हांग्जो को हाईजैक करने की कोशिश की गई, वह सिंगापुर में रजिस्टर्ड है। इसका स्वामित्व डेनिश फर्म के पास है। वहीं जहाज पर हमले के बाद कंपनी ने अपने जहाज को आगे बढ़ने से रोक दिया, लेकिन अमेरिकी हेलिकॉप्टर की निगरानी में जहाज को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
US सेंट्रल कमांड के अनुसार, गत 19 नवंबर से 31 दिसंबर तक लाल सागर में हूती विद्रोहियों का यह 23वां हमला था।
यह भी पढ़ें: Saddam Hussein: एक क्रूर तानाशाह, जो मसीहा भी कहलाया, 148 लोगों को मरवाया, खून से लिखवाई कुरान
यह भी पढ़ें: मुसलमानों के देश में बन रहा सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर, Drone View से देखें शानदार नजारा