---विज्ञापन---

17 दिन हवाई हमलों के बाद इजराइल ने हमास पर जमीनी हमला शुरू, अब दिखेगा लड़ाई का खौफनाक चेहरा

Israel Hamas War Latest Update News: इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि रात के दौरान टैंक और पैदल सेना के बलों ने कार्रवाई की है।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 25, 2023 18:31
Share :
Israel Hamas War Latest Update News, Israel Hamas War, Israel ground attack on Hamas, ground War Start, World News

Israel Hamas War Latest Update News: इजराइल और हमास के बीच जंग और तेज होती जा रही है। 7 अक्टूबर को हमास की ओर से इजराइल पर हमलों के बाद इजराइल लगातार हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 17 दिन हवाई हमला करके बाद अब इजराइल ने हमास के खिलाफ जमीनी लड़ाई शुरू कर दी है। सोमवार को इजराइल और फिलिस्तीनी इलाके में हमास के आतंकियों की आमने सामने की लड़ाई हुई। जानकारों का कहना है कि अब युद्ध का खौफनाक चेहरा दिखाई दे सकता है।

लेबनान पर भी हमला

रॉयटर्स की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हवाई हमलों में 436 लोग मारे गए हैं। ये हमले ज्यादा घनी आबाजी वाले गाजा पट्टी के इलाकों में किए गए हैं। यहां रहने वालों ने रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि संघर्ष के बीच इजरायली विमानों ने रात भर (रविवार रात) दक्षिणी लेबनान पर हमला किया। उधर, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों से लड़ाई की।

---विज्ञापन---

भोजन, पानी और ठिकानें नहीं बचे

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि लगातार हवाई हमले के कारण यहां के हताश लोगों के पास भोजन, पानी और आश्रय के लिए जगह नहीं बची है। इजराइली हमलों के कारण हमास शासित इलाके का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है। एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अपडेट जारी करते हुए कहा है कि इजरायली हमलों के दो सप्ताह में कम से कम 5,087 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 2,055 बच्चे भी शामिल हैं।

रातभर हुई आमने-सामने की लड़ाई

उधर, इजराइल और हमास के बीच गाजा में रात भर आमने-सामने की लड़ाई की सूचना है। इजराइल ने कहा है कि जमीनी फोर्स ने फिलिस्तीनियों से लड़ने के लिए छापे मारे और हवाई हमले उन जगहों पर केंद्रित थे जहां हमास किसी भी व्यापक इजरायली आक्रमण पर घात लगाने के लिए इकट्ठा हो रहा था। इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि रात के दौरान टैंक और पैदल सेना के बलों ने कार्रवाई की है। युद्ध में हमारे अगले चरण की तैयारी कर रहे हैं। ये हमले बहुत गहराई तक जाते हैं।

24 घंटे में 320 ठिकानों पर हमला

उन्होंने कहा कि इस छापेमारी में उद्देश्य हमास की ओर से बंधक बनाए गए 222 इजराइलों के बारे में जानकारी इकट्ठा करना है। सोमवार को इजरायली सेना ने कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में गाजा में 320 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें हमास लड़ाकों के लिए एक सुरंग, दर्जनों कमांड और लुकआउट पोस्ट और मोर्टार और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्चर पोजिशन शामिल हैं। इजरायली सैनिक और टैंक अब इजरायली-गाजा सीमा पर जमा हो गए हैं। हमास को खत्म करने के उद्देश्य से वे जल्द ही व्यापक रूप से जमीनी हमले की फिराक में हैं।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 23, 2023 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें