Israel Hamas War Latest Update: इजरायल और हमास में 60 दिन का युद्धविराम हो सकता है। इजरायल सीजफायर के लिए तैयार है। हमास को अपना फैसला बताना है। दरअसल, इजरायल और ईरान में सीजफायर कराने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और हमास में भी सीजफायर कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रान डर्मर से बातचीत की। इस मुलाकात में इजरायल के मंत्री हमास के साथ सीजफायर की शर्तों को मानने के लिए राजी हो गए। इस मुलाकात के बाद अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर इजरायल और हमास में सीजफायर होने की उम्मीद जताई। बता दें कि दोनों पक्षों में संघर्ष विराम की बात तब उठी, जब गाजा को खाली करने नया आदेश जारी हुआ।
अमेरिकन प्रेसिडेंट ने पोस्ट में क्या लिखा?
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि अमेरिका के प्रतिनिधियों ने आज गाजा के साथ युद्धविराम के मुद्दे पर इजरायलियों के साथ लंबी बैठक की। इजरायल ने 60 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव को फाइनल करने के लिए जरूरी शर्तों पर सहमति जता दी है। दोनों पक्षों में संघर्ष विराम तभी होगा, जब सभी मिलकर एक साथ प्रयास करेंगे। कतर और मिस्र सीजफायर के अंतिम प्रस्ताव को पेश करेंगे। उम्मीद है कि मध्य पूर्व की भलाई के लिए हमास सीजफायर के समझौते को स्वीकार करेगा, क्योंकि अगर युद्ध चलता रहा तो हालात और बदतर होते जाएंगे। इसलिए हमास भी संघर्ष विराम के लिए आगे आए।
यह भी पढ़ें: ‘NATO का सैन्य बजट बढ़ाना विनाशकारी हो सकता है’, रूस के विदेश मंत्री ने ऐसा क्यों कहा?
कब से चल रहा इजरायल-हमास में युद्ध?
बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध 7 अक्टूबर 2023 से चल रहा है। यह जंग गाजा पट्टी और दक्षिणी इजरायल में हमले से शुरू हुई थी और यह जंग दशकों से चले आ रहे इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष का हिस्सा है। युद्ध का मकसद हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादी संगठनों को खत्म करना हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1200 इजरायली मारे गए और 250 से अधिक लोग बंधक बनाए गए। जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल ने गाजा में हवाई और जमीनी हमला किया। आज तक चले संघर्ष में गाज में रहने वाले 46000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। इजरायल के 726 सैनिक और 1200 लोगों ने जान गंवाई। जनवरी 2025 में 15 महीने की जंग के बाद इजरायल और हमास के बीच 6 सप्ताह का युद्धविराम हुआ था।