Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लगातार 18 दिन से भीषण जंग हो रही है। इजरायल की सेना संकल्प ले चुकी है कि वह आतंकियों को खत्म कर देगी। हमास के साथ उसकी गाजा में लगातार लड़ाई चल रही है। IDF की ओर से अब दावा किया है कि हमास के पास ईंधन का भंडार है, लेकिन इसे वो गाजा के नागरिकों को दे नहीं रहे हैं। इजरायल के बमवर्षक विमान लगातार गाजा में मौजूद हमास के ठिकानों पर लगातार बम दाग रहे हैं।
गाजा में बिजली सप्लाई बंद है। हमास ने कहा था कि उसके पास सप्लाई के लिए ईंधन नहीं है। लेकिन अब आईडीएफ ने कहा है कि हमास के पास पर्याप्त ईंधन है। लेकिन वह इसे गाजा के लोगों को नहीं दे रहा। यह दावा IDF के प्रवक्ता अविजा अड्रेई ने तस्वीरों के साथ एक ट्वीट करके किया है। उन्होंने कहा है कि हमास के कब्जे में 5 लाख से अधिक लीटर डीजल का भंडार है।
अस्पतालों के लिए लगातार ईंधन की कमी
इस ईंधन से गाजा के अस्पतालों और नागरिकों की बिजली उत्पादन की जरूरतें पूरी की जा सकती हैं। लेकिन इस ईंधन को हमास गाजा के लोगों को नहीं दे रहा है। IDF के प्रवक्ता अविजा अड्रेई ने इसकी फोटो भी शेयर की है, जिसमें कहा है कि हमास के पास राफा क्रॉसिंग में 5 लाख लीटर से अधिक डीजल का भंडार है। हमास की ओर से कहा गया है कि अस्पतालों, बेकरियों और नागरिकों के लिए ईंधन की कमी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-‘दरवाजा खोलो’…घर में घुसकर 21 साल की लड़की का मर्डर, मां-भाभी और भतीजे के सामने चाकू से रेता गला
सप्लाई नहीं की जा सकती है। हमास इस ईंधन की चोरी कर रहा है। वह ईंधन को अपनी सुरंगों, हमलावरों और नेताओं के लिए प्रयोग कर रहा है। इस जंग में इजरायल की सेना के सामने बड़ी चुनौती सुरंगें हैं। इन सुरंगों में हमास के आतंकी छिपे हैं। ये आतंकी 7 अक्टूबर के हमले के बाद से टनल से नहीं निकले हैं। हमास से जुड़े लोगों ने गाजा पट्टी में सैकड़ों किलोमीटर तक सुरंगें बना रखी हैं।
सेना के लिए आसान नहीं ये घातक सुरंगें
ये सुरंगें इजरायल की सेना के लिए टारगेट करना आसान नहीं है। सुरंगें काफी भुलभुलैया जैसी हैं। इजरायल की सेना ने गाजा की पूरी घेराबंदी कर ईंधन, बिजली और पानी की आपूर्ति ठप कर रखी है। अब आतंकियों का स्टॉक खत्म होने वाला है, जिसके बाद वे ब्लैकमेलिंग की हरकत करने लगे हैं। आतंकियों की ओर से डिमांड की गई थी कि वह बंधकों को छोड़ देगा, लेकिन उसे डीजल-पेट्रोल चाहिए। लेकिन नेतन्याहू की सरकार ने साफ तौर पर ऐसा करने से मना कर दिया था।