Israel Hamas Conflict War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। 7 अक्टूबर को इजराइल पर राकेट हमले के बाद से हमास ने उसके 200 से ज्यादा लोगों को बंधक भी बना रखा है। इजराइल के लिए अपने नागरिकों को छुड़ाना सबसे बड़ी चुनौती है। आतंकियों ने गाजा पट्टी में उन्हें बंधक बनाकर रखा है। बताया जा रहा है कि इन बंधकों में कई विदेशी नागरिक भी हैं। टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर हमास द्वारा बंधक बनाए गए इज़रायली नागरिकों के परिवारों की तस्वीर छापी है।
क्या लिखा मैगज़ीन ने
तस्वीर के साथ मैगज़ीन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली लोगों के परिवारों ने अपना दर्द बयां किया है।’ मैगजीन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ‘वे उम्मीद की किरण की तलाश में हैं।’ वहीं हमास ने बंधक बनाई गई एक इजरायली युवती का वीडियो भी जारी किया था। हमास ने हमला बंद करने की शर्त पर सभी बंधकों को रिहा करने की अपील की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हमास से बंधकों को बिना शर्त रिहा करने को कहा है।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के PM पहुंचे तेल अवीव, ऋषि सुनक के पहुंचने के पहले हमास ने दागे लॉन्चर
दूसरी तरफ इजराइल द्वारा गाजा पर हमले जारी हैं। बड़ी संख्या में इजराइली सैनिक गाजा की सीमा पर तैनात हैं। इस हमले में कई निर्दोष नागरिक भी अपनी जान गंवा रहे हैं, जिसपर विश्व नेताओं ने चिंता व्यक्त की है। इजराइल गाजा पर लगातार बम बरसा रहा है। बता दें कि सात अक्टूबर को अपने उपर हमले के बाद से इजराइल ने युद्ध का ऐलान कर दिया था।
ऋषि सुनक पहुंचे इजराइल
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को इजराइल का दौरा किया था। उनके दौरे के एक दिन बाद आज ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल पहुंच गए हैं। सुनक और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बैठक चल रही है। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने भी इजराइल का दौरा किया था। इस युद्ध में अबतक 4,900 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक इजराइल के 1400 लोगों की मौत हुई है तो वहीं गाजा पट्टी में 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।