Israel-Hamas Conflict: इजराइल और हमास के बीच गाजा में जारी युद्ध अब भीषण रूप लेता जा रहा है। हमास को लेकर इजराइल और भी आक्रामक हो गया है। लगातार बमबारी के बाद अब इजरायली सेना ने गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को इजरायल पहुंचे। इसके पहले युद्ध शुरू होने पर उन्होंने इजराइल का दौरा किया था। पिछले एक महीने में ही यह उनका तीसरा इजराइल दौरा है। वे यहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका दौरा गाजा के भविष्य पर केंद्रित होगा। उन्होंने हमास द्वारा अगवा किए गए इजरायली नागरिकों की रिहाई को भी चर्चा का एक विषय बताया। गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर किए हमले के बाद से उसके 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बना रखा है।
वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग के चरम तक पहुंचने की बात कही है। इजरायली सेना ने गाजा में अपना जमीनी ऑपरेशन तेज कर दिया है और यहां लगातार लड़ाई लड़ रही है। इजराइल की सेना हमास के आतंकियों का सफाया करने में पूरी ताकत लगा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 28 दिनों से जारी इस युद्ध में गाजा में अभी तक 9,000 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 32,000 घायल हुए हैं। इस युद्ध में अभी तक 2,326 महिलाओं की मौत हुई है जबकि 3,760 बच्चे भी मारे गए हैं।
इजराइल पर अरब देशों का दबाव भी बढ़ता जा रहा है। कई मुस्लिम देश गाजा पर इजरायली हमले से नाराज हैं। वहीं इस युद्ध में हिजबुल्लाह के बाद अब हूती भी फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। युद्ध की वजह से गाजा में भीषण मानवीय संकट पैदा हो गया है। वहां का आम नागरिक युद्ध से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
ये भी पढ़ें-कार या बाइक चोरी हो गई, Google Earth से खुद तलाश सकते हैं, कैसे काम करती टेक्नोलॉजी?