---विज्ञापन---

कार या बाइक चोरी हो गई, Google Earth से खुद तलाश सकते हैं, कैसे काम करती टेक्नोलॉजी?

Google Earth App Usage: गूगल अर्थ ऐप का इस्तेमाल करके एक शख्स ने अपनी खोई हुई कार खुद ही तलाश कर ली, जानिए यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 3, 2023 10:02
Share :
Robbinson And His Stolen Car
Robbinson And His Stolen Car

Search Stolen Car Via Google Earth, Snapchat: एक शख्स की कार चोरी हो गई थी। उसने पुलिस को भी शिकायत दी, लेकिन इस बीच अपने स्तर पर कार की तलाश करते हुए उसे सफलता मिल गई। उसने गूगल अर्थ और स्नैपचैट का इस्तेमाल करके खुद ही अपनी चोरी हुई कार ढूंढ ली। वह शख्स ब्रिटेन का रहने वाला इंजीनियर है और उसका नाम जेय रॉबिन्सन है। उसकी 23,000 पाउंड (23.31 लाख रुपये) की कार उसके बर्मिंघम वाले घर से चोरी हो गई थी, जिसकी लोकेशन उसने गूगल अर्थ की मदद से ढूंढी, लेकिन चोर ने कार वापस करने के लिए 2 हजार पाउंड मांगे।

यह भी पढ़ें: खो गया है Voter ID Card? ऐसे घर बैठे डाउनलोड करें डुप्लीकेट कार्ड

---विज्ञापन---

दोस्त ने पोस्ट देखकर चोर की स्नैपचैट स्टोरी दिखाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेय रॉबिन्सन ऑफिस जाने के लिए निकले थे। जब वे गैराज से कार निकालने लगे देखा कि उनकी फॉक्सवैगन गोल्ड कार और एक और दूसरी कार नहीं थी। रॉबिन्सन ने पुलिस कम्पेंट की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब पुलिस ने रॉबिन्सन की मदद नहीं की तो उन्होंने सोशल मीडिया की मदद ली। उन्होंने अपनी समस्या को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। उन्होंने अपनी चोरी हुई दोनों गाड़ियों की फोटो पोस्ट की। रॉबिन्सन के एक दोस्त जेमी ने पोस्ट देखी और उनको एक स्नैपचैट स्टोरी के बारे में बताया। स्टोरी में बताया गया था कि एक शख्स कार बेचना चाहता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Students की हुई बल्ले बल्ले! अब ChatGPT से Assignment बनेगी चुटकियों में

चोर ने कार वापस देने के लिए 2 हजार पाउंड मांगे

रॉबिन्सन ने वह स्टोरी देखी तो चोर द्वारा शेयर की गई इमेज को गूगल अर्थ पर लोकेट किया। इससे उस इलाके, सड़क और बिल्डिंग का पता चला गया, जहां कार खड़ी थी। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं चोर से कॉन्टैक्ट किया तो उसने चोरी हुई दोनों कारें वापस करने के लिए 2 हजार पाउंड मांगे, लेकिन रॉबिन्सन ने पुलिस को बुलाया, जिसने बर्मिंघम में रॉबिन्सन के घर से सिर्फ 6 मील दूर खड़ी कारों को बरामद कर लिया। बता दें कि Google Earth का सैटेलाइट मैप किसी भी लोकेशन का 3D व्यू देख सकता हैं। इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके रॉबिन्सन ने अपनी कारों को तलाश लिया।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 03, 2023 09:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें