---विज्ञापन---

हमास के टॉप लीडर हैं इस्माइल हनियेह, येह्या सिनवार और एल डेइफ, IDF ने जारी की आतंकियों की लिस्ट

Hamas Terrorist List: हमास के कट्टरपंथी नेता और 7 अक्टूबर के हमले के कथित मास्टरमाइंड को 'एल देइफ' बताती है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 17, 2023 18:16
Share :
israel defence forces identifies Hamas leader Ismail Haniyeh, Yehya Sinwar, El Deif
israel defence forces identifies Hamas leader Ismail Haniyeh, Yehya Sinwar, El Deif

Hamas Terrorist List: इजरायल-हमास के बीच जारी जंग में 11 दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इजरायली सेना अब गाजा पट्टी में जमीनी आक्रमण शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को आतंकवादी समूह के लीडर्स के साथ शीर्ष आतंकियों का खुलासा किया है। इजरायल ने इसके साथ ही हमास को खत्म करने की कसम खाई है।

आईडीएफ ने एक्स पर हमास की पूरी हाइरार्की को बताया। इसमें ग्रुप लीडर इस्माइल हनियेह और येह्या सिनवार शामिल हैं। इजरायली सेना गाजा में हमास के कट्टरपंथी नेता और 7 अक्टूबर के हमले के कथित मास्टरमाइंड को ‘एल देइफ’ बताती है।

---विज्ञापन---

बताया जाता है कि 2006 में फिलिस्तीनी चुनावों में हमास की जीत से पहले इस्माइल हनियेह की आतंकवादी समूह में बड़ी भूमिका नहीं थी, लेकिन चुनावी जीत के बाद उसका सितारा बुलंद होने लगा। द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार- उसे गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी अथॉरिटी का प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया। इसके बाद उसकी संपत्ति तेजी से बढ़ती चली गई।

इजरायली सेना गाजा में हमास के कट्टरपंथी नेता येह्या सिनवार को ‘बुराई का चेहरा’ कहती है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वह तटीय क्षेत्र पर आक्रमण करने और उसके नेतृत्व को नष्ट करने के लिए तैयार हजारों इजरायली सैनिकों के लिए टॉप टार्गेट है। वह इजरायल का कट्टर दुश्मन माना जाता है, सिनवार ने 2011 में रिहा होने से पहले इजरायली जेलों में दो दशकों से अधिक समय तक सेवा की थी। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वह 2017 में गाजा में आतंकवादी समूह के नेता के रूप में उभरा। जिसका शीर्ष नेतृत्व विदेश में रहता है।

मोहम्मद दियाब इब्राहिम अल-मसरी, उर्फ एल डेइफ लंबे समय से इजरायल द्वारा ट्रैक किए जाने और मारे जाने से बचने के लिए हर रात अलग-अलग घरों में रुकता है। वह अब हमास की सैन्य शाखा अल कासिम ब्रिगेड का प्रभारी है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 1996 में बम बनाने में एक्सपर्ट एल डेइफ चार आत्मघाती हमलों के पीछे शामिल था। इन हमलों में यरूशलेम और तेल अवीव में 65 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें: ‘हाथ में बंधी पट्टी… बोली- मैं मिया शेम हूं…’, हमास ने जारी किया बंधक बनाई इजराइली लड़की का पहला Video

हजारों सैनिकों को गाजा शहर पर कब्जा करने का आदेश दिया गया है। इजरायली सेना जल्द ही गाजा पट्टी पर आक्रमण करने की तैयारी कर रही है। इस बीच आतंकवादी समूह के सैन्य प्रवक्ता अबू ओबैदा ने दावा किया कि उन्होंने गाजा में 200 से 250 लोगों को बंधक बना रखा है। हमास को खत्म करने की आईडीएफ की प्रतिज्ञा को दोहराते हुए इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि जब तक हमास नष्ट नहीं हो जाता, इजरायल ‘नहीं रुकेगा’।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 17, 2023 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें