जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाया। इस बीच इजराइल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की इसे लेकर मेजर जनरल आमिर बराम ने रक्षा सचिव से बात की।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इजराइली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (आरईएस) आमिर बराम ने गुरुवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से बातचीत की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की उचित लड़ाई को इजराइल का पूरा समर्थन देने की बात कही। साथ ही इजराइल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की।
यह भी पढ़ें : ‘मैंने नहीं कराया सीजफायर लेकिन…’, भारत की दो टूक के बाद बदले ट्रंप के सुर
DG, Israel Ministry of Defence Maj Gen (Res) Amir Baram today spoke with Defence Secretary Rajesh Kumar Singh, extending Israel’s full support to India’s rightful fight against terrorism while lauding the success of #OperationSindoor: Ministry of Defence pic.twitter.com/ege3qJKeZ5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 15, 2025
इजराइल ने भारत का किया समर्थन
पाकिस्तान से तनाव के बीच इजराइल ने खुलकर भारत का समर्थन किया। इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि आतंकियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए कोई जगह नहीं है। इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का पूरा सपोर्ट करता है।
भारत ने इजराइल के ड्रोन से पाक की मिसाइलों को मारा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हमले की नापाक की कोशिश की, लेकिन भारत ने हवा में पड़ोसी मुल्क के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। भारतीय सेना ने हार्पी ड्रोन से पाकिस्तान के एयर डिफेंस को नष्ट कर दिया। इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने इस हार्पी ड्रोन को बनाया है और यह मानव रहित है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की नई चाल, सस्ते ड्रोन भेजकर महंगे मिसाइल की ले रहा है परीक्षा