Gaza Peace Plan Latest Update: आखिरकार इजरायल और हमास की जंग खत्म होने की कगार पर पहुंच ही गई. जी हां, इजरायल और हमास के द्वारा गाजा पीस प्लान पर साइन किए जाने के बाद इजरायल की कैबिनेट ने भी गाजा पीस प्लान को अप्रूव कर दिया. इसके साथ ही युद्धविराम होने और बंधकों की रिहाई का रास्ता भी साफ हो गया. पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पीस प्लान पर सहमति बनने का ऐलान किया और फिर गाजा पीस प्लान को इजरायल कैबिनेट की मंजूरी मिलने की पुष्टि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने की.

बंधकों के परिवार में जश्न का माहौल
बता दें कि गाजा शांति योजना मकसद 2 साल से चल रही जंग को खत्म करना और 2000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना है. वहीं गाजा शांति समझौते पर साइन होने की घोषणा के बाद बंधकों के परिजनों में उत्साह है. वे तेल अवीव में होस्टेजे स्क्वायर पर जुटे और जश्न मनाया. क्योंकि अगले 72 घंटे में सभी बंधक अपने घर लौट जाएंगे. गाजा में युद्धविराम की घोषणा कर दी गई. सैन्य अभियान पर वापस लिया जाएगा. इजरायल की सेना गाजा से हट जाएगी और सभी तरह की नाकेबंदी भी तोड़ दी जाएगी, लेकिन किसी भी अमेरिकी सैनिक को गाजा में जाने की परमिशन नहीं है.
‘8 युद्ध रुकवा दिए, मैं वहां जाने की करूंगा कोशिश’, हमास-इजराइल शांति वार्ता सफल होने पर बोले ट्रंप
सबसे पहले रिहा किए जाएंगे बंधक
गाज शांति योजना के अनुसार, सबसे पहले बंधकों को रिहा किया जाएगा. इजरायल के सैनिक बंधकों और कैदियों को सीमा पर बने रेइम बेस कैंप तक लाएंगे, जहां वे अपने परिजनों से मिल सकेंगे. इसी तरह हमास इजरायली बंधकों को सीमा तक लाएगा. इसके बाद बंधकों का आदान-प्रदान होगा. मृतकों के शवों का आदान-प्रदान भी होगा. वहीं लापता शवों का पता लगाने के लिए अमेरिका, कतर, मिस्र और तुर्की समेत एक जॉइंट आर्मी टीम बनाई गई है. वहीं गाजा में पूर्ण शांति की निगरानी करने के लिए टास्क फोर्स में 200 अमेरिकी सैनिक और मिस्र-कतर के सैनिक शामिल होंगे.
इजराइल और हमास ने गाजा पीस प्लान पर किए साइन, सभी बंधक होंगे रिहा, ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान
राहत सामग्री से भरे 600 ट्रक रवाना
शांति योजना के अनुसार, हमास का निरस्त्रीकरण दूसरे चरण में किया जाएगा और इजरायली सेनाएं वापस लौटेंगी. बदले में इजराइल 2000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें 250 आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी भी शामिल हैं. प्रतिदिन 600 ट्रक गाजा की ओर बढ़ रहे हैं, जो गाजा के लोगों को खाना-पानी और दवाइयां उपलब्ध कराएंगे. बंधकों की रिहाई और हमास के निरस्त्रीकरण के बाद गाजा को फिर से बसने के प्रयास शुरू किए जाएंगे. हालांकि अभी लोग गाजा में नहीं रह सकेंगे, लेकिन जल्दी ही गाजा को एक शहर बनाकर लोगों को फिर वहां बसाया जाएगा.