Imran Khan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को आज इस्लामाबाद पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। इस्लामाबाद की अदालतों के निर्देशों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके आवास ज़मान पार्क जाएगी।
बता दें कि इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत ने एक महिला न्यायाधीश को धमकी देने के मामले में इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 20 अगस्त को एफ-9 पार्क में एक रैली में न्यायिक मजिस्ट्रेट जेबा चौधरी, पुलिस अधिकारियों और न्यायपालिका को धमकाने के मामले में खान पर मामला दर्ज किया गया था।
इमरान खान ने वर्चुअली पेशी के लिए किया है अनुरोध
बता दें कि दीवानी न्यायाधीश राणा मुजाहिद रहीम ने इमरान खान (Imran Khan) के बार-बार पेश नहीं होने पर तीन पेज का सुरक्षित फैसला जारी किया और गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री ने सुनवाई में शामिल होने के बजाय जज के सामने शारीरिक रूप से पेश होने से छूट के लिए याचिका दायर की है। इमरान खान ने याचिका के जरिए वर्चुअली पेशी का अनुरोध किया है।
सूत्रों ने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस जमान पार्क के लिए रवाना होने से पहले इमरान खान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी से संपर्क करेगी। बता दें कि दो अदालतों ने अलग-अलग मामलों में खान की गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दोनों ही मामलों में बार-बार बुलाए जाने के बाद भी वे पेशी के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे हैं।
पहले भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंची थी जमान पार्क
तोशखाना मामले के संबंध में राजधानी पुलिस 5 मार्च को लाहौर भी पहुंची थी, लेकिन उन्हें बताया गया कि इमरान खान अपने जमान पार्क स्थित आवास पर नहीं हैं, जिसके बाद पुलिस खाली हाथ लौट आई थी।