---विज्ञापन---

दुनिया

‘न्यूक्लियर डील पर बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन शर्त के साथ’, ट्रंप की धमकी का ईरान ने दिया दोटूक जवाब

US vs Iran News: अमेरिका ने अब ईरान को न्यूक्लियर डील करने के लिए बातचीत करने को कहा है, यानी ट्रंप ने ईरान में हुए विरोध प्रदर्शनों की आड़ में समुद्री रास्ते से मुस्लिम देश का घेराव करके परमाणु समझौते के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया है. ईरान के हालातों का फायदा उठाकर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश अमेरिका करने लगा है.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 29, 2026 06:38
US vs Iran | Donald Trump | Ali Khamenei
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब ईरान पर धौंस जमानी शुरू कर दी है.

US vs Iran Crisis: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. समुद्र में ईरान को घेरने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को न्यूक्लियर डील के लिए टेबल पर आने को कहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर ईरान ने न्यूक्लियर डील नहीं की तो इस बार होने वाला हमला पहले से ज्यादा खतरनाक होगा. इस धमकी का ईरान ने भी करारा और दोटूक जवाब दिया है. ईरान की ओर से कहा गया है कि वह बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन अमेरिका सम्मान दे और भलाई की भावना से आए. अगर डील के लिए जबरदस्ती हुई या दबाव डाला गया तो ईरान अपनी रक्षा करने से पीछे नहीं हटेगा और फिर अमेरिका को ऐसा जवाब मिलेगा, जैसा आज तक किसी को नहीं मिला होगा?

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---

First published on: Jan 29, 2026 06:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.