Israel Iran War: ईरान और इजरायल का युद्ध आज अपने 11वें दिन पर पहुंच गया है। कल अमेरिका के हमले के बाद से तनाव और गहरा गया है। ट्रंप जो हर बार अपने बयानों से मुकरते नजर आते हैं। एकबार फिर हमला करने के बाद अपनी बातों को उलटते दिखाई दिए हैं। अमेरिका द्वारा ईरान के न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हमला करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सवाल किया है कि क्या ईरान में सरकार बदल सकती है? जबकि, इससे पहले वे कह रहे थे कि उनका कोई इरादा नहीं है सत्ता परिवर्तन का। जब से ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की है, तब से वह ‘अमेरिका को फिर से महान बनाने’ या MAGA की अपनी योजनाओं को दोहराते आ रहे हैं। उनके चुनावों का आधार भी यही था। अब, वह तेहरान के लिए भी इस विचार की पेशकश कर रहे हैं, जिसे ‘MIGA’ कहा जा रहा है।
ट्रंप ने शेयर किया पोस्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “शासन परिवर्तन” शब्द का इस्तेमाल करना राजनीतिक रूप से सही नहीं है, लेकिन अगर मौजूदा ईरानी शासन ईरान को फिर से महान बनाने में असमर्थ है, तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा?
US President Donald Trump posts, “It’s not politically correct to use the term, ‘Regime Change’, but if the current Iranian Regime is unable to MAKE IRAN GREAT AGAIN, why wouldn’t there be a Regime change??? MIGA!!!” pic.twitter.com/RwA95Ec4ut
— ANI (@ANI) June 22, 2025
---विज्ञापन---
MIGA क्या है?
मीगा यानी मेक ईरान ग्रेट अगेन। ट्रंप के इस शब्द के पीछे ईरान में शासन परिवर्तन कर पश्चिम समर्थक या लोकतांत्रिक सरकार बनाने की सोच है। हालांकि, इससे पहले ट्रंप के सुर बदले हुए थे और उन्होंने बोला था कि हमारा मकसद ईरान में सत्ता परिवर्तन नहीं है। अब वह पलट गए हैं और खामेनेई की सरकार बदलने की सलाह दे रहे हैं।
क्यों बदलें सरकार?
ट्रंप के मुताबिक, ईरान में वर्तमान स्थिति को देखते हुए तानाशाह सरकार का अंत कर, वहां लोकतांत्रिक सरकार का गठन करना है। इससे वहां के नागरिकों को बोलने, सोचने और प्रदर्शन की आजादी मिलेगी। ईरान हिज्बुल्लाह, हौथी विद्रोही और हमास जैसे आतंकी संगठनों को समर्थन देता है। ट्रंप को इस बात का भी डर है कि कही ईरान न्यूक्लियर स्टेट न बन जाएं।
क्या बदल सकती है सरकार?
हालांकि, ऐसा होना नामुमकिन नहीं है लेकिन यह काम आसान नहीं होगा। ईरान की सरकार कुछ हद तक कमजोर होती दिखाई दे रही है, क्योंकि वहां जनता को पूर्ण स्वतंत्रता नहीं मिली है। इनकी विदेश नीति अन्य देशों की तुलना में बहुत अलग है।
ये भी पढ़ें- इजरायल-ईरान युद्ध पर UNSC की आपात बैठक, रूस-चीन-पाकिस्तान ने रखा प्रस्ताव, जानें किसने क्या कहा?