---विज्ञापन---

दुनिया

ईरान में होगा तख्तापलट और सत्ता छोड़ेंगे खामेनेई? सुप्रीम लीडर ने लिए 2 बड़े फैसले, जानें क्या है प्लान-B

US Iran Tension: ईरान ने अमेरिका के हमले का जवाब देने की तैयारी कर ली है और सैन्य कार्रवाई के साथ-साथ प्लान-बी भी तैयार कर लिया है. जिसके अनुसार ईरान खामेनेई सत्ता छोड़ सकते हैं, क्योंकि वे अपने संभावित उत्तराधिकारियों का चयन कर चुके हैं और नए सैन्य अधिकारी भी नियुक्त कर चुके हैं.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 27, 2026 09:45
US Iran Tensions
ईरान के हालातों को देखते हुए अमेरिका सत्ता पलट की फिराक में हैं.

Iran Planning for Retaliation: अमेरिका ने ईरान पर हमले का काउंटडाउन शुरू कर दिया है, वहीं ईरान भी अमेरिका के हमले का जवाब देने के लिए तैयार है. ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई अंडरग्राउंड बंकर में शरण ले चुके हैं और अमेरिका के हवाई हमलों का जवाब सैन्य कार्रवाई से देने के अलावा प्लान-बी नामक आपातकालीन योजना भी तैयार कर चुके हैं.

दरअसल, अली खामेनेई ने अपने बेटे मोजतबा को दरकिनार करके संभावित उत्तराधिकारियों का चयन किया है और नए सैन्य अधिकारियों को नियुक्त करके सरकार की स्थिरता सुनिश्चित की है. ऐसे में चर्चा है कि ईरान में अमेरिका के हमले से पहले ही तख्तापलट हो सकता है और खामेनेई सत्ता छोड़ सकते हैं, इसलिए उन्होंने अपना उत्तराधिकारी बेटे को नहीं बनाया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जंगी युद्धपोत, 350 फाइटर जेट, 3500 मिसाइलें… ईरान पर हमले का काउंटडाउन जारी, कैसी है अमेरिका की तैयारी‌?

रूस ने भी दी है अमेरिका को चेतावनी

बता दें कि रूस ने ईरान पर अमेरिकी हमले के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इससे मध्य पूर्व में अराजकता फैल सकती है, इसलिए क्रेमलिन संयम बरतने और कूटनीतिक प्रयासों पर जोर देता है. वहीं इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि ईरान पर हमले की योजना पूरी हो चुकी है और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेटेस्ट घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है, बस उनके इशारे का इंतजार है. पेंटागन ने भी मध्य पूर्व में B-52 बॉम्बर और F-35 लड़ाकू विमानों की तैनाती की पुष्टि की है. ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर हमला होने की संभावना है.

---विज्ञापन---

ईरान ने पोस्टर जारी करके दी चेतावनी

बता दें कि ईरान के तेहरान शहर में एंगेलाब चौक पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिस पर अमेरिका के लिए एक संदेश लिखा है. ईरान ने अमेरिका को पोस्टर के जरिए चेतावनी दी है कि वह ईरान पर सैन्य हमला करने की कोशिश न करे, वरना उसके जंगी जहाज को समुद्र में डुबो देंगे. लड़ाकू विमानों को जमीन पर गिरा देंगे. पोस्टर में मध्य पूर्व के समंदर को खून से लाल भी दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘नहीं इस्तेमाल होने देंगे अपना जल-जमीन-आसमान’, ईरान पर अमेरिकी हमले के खतरे के बीच UAE का बड़ा ऐलान

बता दें कि ईरान ने पोस्टर में अमेरिका के एयरक्राफ्ट कैरियर को डिस्प्ले किया है, जिसके डेक पर जलते हुए फाइटर जेट और बिखरे हुए शव हैं. खून की लकीरें समुद्र में अमेरिकी झंडे की धारियों जैसी आकृति बना रही हैं. पोस्टर को कैप्शन दिया गया है कि अगर तुम हवा बोओगे तो बवंडर काटोगे, यानी अगर आप समस्या की शुरुआत करेंगे तो बदले में आपको उससे कहीं बड़ी समस्या उठानी पड़ेगी.

First published on: Jan 27, 2026 09:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.