---विज्ञापन---

कार्रवाई करें नहीं तो…Pakistan का तेहरान को अल्टीमेटम, ईरान में 9 पाकिस्तानियों की हत्या से बौखलाया

Pakistani Murdered In Iran: ईरान में 9 पाकिस्तानियों की हत्या हो गई है, जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने तेहरान को अल्टीमेटम दिया है। कड़ी जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 28, 2024 08:55
Share :
Pakistani Murdered In Iran
ईरान में मारे गए पाकिस्तानियों के शव।

Pakistan Citizen Murdered Near Iran Border: ईरान और पाकिस्तान के बीच विवाद गहराता जा रहा है। ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास 9 पाकिस्तानियों की हत्या कर दी गई है। ईरान में पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू ने इन हत्याओं की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी 9 पाकिस्तानियों को गोलियां मारी गई। हमलावार ईरान के ही थे। सरवन शहर के सिरकन इलाके में घर में घुसकर हत्याएं की गईं। ईरान पुलिस अपनी कार्रवाई करने में जुटी है।

 

---विज्ञापन---

3 घायलों ने भागकर अपनी जान बचाई

वहीं इस घटना से पाकिस्तान इतना बौखला गया है कि उसने तेहरान को अल्टीमेटम दे दिया है कि वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे, नहीं तो इसका अंजाम पूरे ईरान को भुगतना पड़ेगा। पाकिस्तानी दूतावास पीड़ित परिवारों के साथ है। तेहरान मामले में सहयोग करे। ईरान के सरवन प्रांत के डिप्टी गवर्नर अलीरेज़ा मरहमती ने ईरान की आधिकारिक न्यूज एजेंसी IRNA को बताया कि हमले में 3 लोग घायल हुए, जिन्होंने भागकर जान बचाई।

यह भी पढ़ें: ‘मौत की घड़ी’…क्या है और कैसे काम करती, जिसने वैज्ञानिकों को बताया कब खत्म होगी दुनिया?

ईरान-पाकिस्तान का एक दूसरे पर हमला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वारदात ईरान के पाकिस्तान पर मिसाइल अटैक के 12 दिन बाद अंजाम दी गई। 16 जनवरी को ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मिसाइल और ड्रोन अटैक किया था। जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में ईरान में 48 किलोमीटर अंदर घुसकर सरवन शहर में एयर स्ट्राइक की थी। इस स्ट्राइक का बदला लेने के लिए ही अब सरवन शहर में ही 3 बंदूकधारियों ने पाकिस्तानी लोगों को गोलियों से भून दिया।

यह भी पढ़ें: एक ‘कातिल’, जिसे खौफनाक तरीके से मिली मौत, जान लेने के इस तरीके पर UN क्यों उठा रहा सवाल?

पंजाब के सिंध प्रांत के निवासी थे मृतक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के सरवन शहर में मारे गए सभी पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत के निवासी थे और ऑटो रिपेयरिंग का काम करते थे। जब ईरान-पाकिस्तान में तनाव बढ़ा तो पाकिस्तान ने ईरान में अपने राजदूत मुदस्सिर टीपू को वापस बुला लिया था। वे शनिवार को ही तेहरान वापस गए थे कि रात में 9 पाकिस्तानियों की हत्या कर दी गई। पाकिस्तान में ईरान बॉर्डर के पास अपने बलूचिस्तान में धारा 144 लागू कर रखी है।

यह भी पढ़ें: लाइक पाने के लिए जानवरों के साथ ये क्या करनी लगी महिला, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 28, 2024 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें