---विज्ञापन---

Inflation In Pakistan: पाकिस्तान में कमर तोड़ रही महंगाई, दूध 210 रुपए प्रति लीटर, चिकन के रेट सुन उड़ जाएंगे होश

Inflation In Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। कहा जा रहा है कि 1975 के बाद के महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हुई बढ़ोतरी (Inflation In Pakistan) से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक, दूध की बढ़ती कीमतें […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 20, 2023 11:22
Share :
Inflation In Pakistan, inflation in pakistan, milk price in pakistan,

Inflation In Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। कहा जा रहा है कि 1975 के बाद के महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हुई बढ़ोतरी (Inflation In Pakistan) से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है।

जानकारी के मुताबिक, दूध की बढ़ती कीमतें पहली बार 200 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है। पाकिस्तानी मीडिया हाउस ‘डॉन’ के मुताबिक, कुछ जगहों पर दूध की कीमतें 190 रुपये (पाकिस्तानी रुपए) प्रति लीटर से बढ़ाकर 210 रुपये (पाकिस्तानी रुपए) प्रति लीटर हो गईं हैं।

एक किलोग्राम चिकन की कीमत करीब 800 रुपये

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले तक चिकन की कीमत 620 रुपये से लेकर 650 रुपये प्रति किलोग्राम थी लेकिन अब मुर्गे का मांस 700 रुपए से 780 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है। वहीं, बोनलेस चिकन 150-200 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग दिखाते हुए 1,000-1,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

और पढ़िए – Turkey-Syria earthquake: मरने वालों की संख्या 46,000 के पार, 13 दिन बाद मलबे से जिंदा निकले 3 लोग

बोनलेस पोल्ट्री मीट का रेट भी बढ़ाया गया है। वर्तमान में 900-1,000 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि हड्डियों वाले मांस की कीमत 800-850 रुपये प्रति किलो हो गई है।

पेट्रोल को लेकर भी मचा है हाहाकार

पाकिस्तान में पेट्रोल को लेकर हाहाकार मचा है। यहां 15 फरवरी तक पेट्रोल संकट की आशंका है। पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान की रिफाइनरियों ने फरवरी के मध्य तक पेट्रोल संकट की चेतावनी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब प्रांत के शहरों में कई पेट्रोल पंपों बंद कर दिए गए हैं। लाहौर, गुजरांवाला और फैसलाबाद में स्थिति बेहद खराब है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के 450 पेट्रोल पंपों में से करीबन 70 पेट्रोल पंप पूरी तरह से सूखे पड़े हुए हैं। इससे पहले शाहदरा, वाघा, लिटन रोड और जैन मंदार के पेट्रोल पंप बंद किए गए थे।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 13, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें