---विज्ञापन---

Qantas Airline की फ्लाइट में कैसे गई भारतीय मूल की युवती की जान? 4 साल बाद आ रही थी घर

Australia News : ऑस्ट्रेलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक छात्रा 4 साल के बाद अपने घर लौट रही थी, लेकिन विमान में अचानक से उसकी मौत हो गई। अब सवाल उठता है कि क्वांटास फ्लाइट में कैसे भारतीय मूल की युवती की जान चली गई?

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jul 1, 2024 19:10
Share :
Manpreet Kaur
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल की युवती की मौत।

Indian Origin Girl Death In Qantas Airline Flight : ऑस्ट्रेलिया से अपने वतन लौट रही भारतीय मूल की एक छात्रा की फ्लाइट में मौत हो गई, जिससे विमान के यात्रियों में हड़कंप मच गया। चार साल के बाद वह अपने परिवार से मिलने के लिए क्वांटास फ्लाइट के जरिए मेलबर्न से दिल्ली आ रही थी। इसे लेकर वह काफी खुश थी। मेलबर्न एयरपोर्ट प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को शव सौंप दिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

जानें कैसे हुई मौत

यह घटना ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित तुल्लमरीन हवाई अड्डे की है। 24 वर्षीय छात्रा मनप्रीत कौर 20 जून को दिल्ली आने के लिए एयरपोर्ट पहुंची। छात्रा विमान में सवार हुई और अपनी सीट पर जाकर बैठ गई। जब वह अपनी सीटबेल्ट लगाने लगी तो मनप्रीत कौर विमान की फर्श पर गिर पड़ी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : पुलिस के सामने 13 साल के बच्चे ने दिखाई नकली बंदूक, पुलिस ने समझा असली और कर दिया शूट, हुई मौत

छात्रा की दोस्त ने क्या कहा?

मनप्रीत कौर की दोस्त गुरदीप ग्रेवाल ने बताया कि एयरपोर्ट जाने से कुछ घंटे पहले मनप्रीत कौर खुद को अस्वस्थ महसूस कर रही थी। इसके बाद भी उसने दिल्ली जाने का फैसला लिया और एयरपोर्ट जाकर किसी तरह फ्लाइट में चढ़ गई। इस दौरान वह अपनी सीटबेल्ट नहीं पहन पा रही थी और उड़ान शुरू होने से ठीक पहले उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : 17000 फीट ऊंचाई से समुद्र में गिरा जहाज, पायलट की एक गलती के कारण प्लेन क्रैश, 152 लोगों की लाशें मिली

क्वांटास एयरलाइन ने जताया दुख

क्वांटास के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट क्रू और इमरजेंसी सर्विस की ओर से छात्रा को चिकित्सा सहायता प्रदान करने की कोशिश की गई, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। उनकी संवेदनाएं मतृका के परिवार के साथ हैं। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके परिजनों में इसकी सूचना दे दी।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Jul 01, 2024 07:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें