India-Canada Row Indian envoy asks to produce evidence in Terrorist Nijjar killing: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत-कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ चुके हैं। ताजा घटनाक्रम में भारत ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा ने ग्लोब एंड मेल से इंटरव्यू में कहा कि पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आतंकी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने का आरोप लगाया। उनके इस बयान से कनाडा पुलिस की जांच प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि जांच दागदार हो चुकी है। वर्मा ने कनाडा से सबूत मांगे हैं।
उच्चायुक्त संजय वर्मा ने कहा कि कनाडा या कनाडा के सहयोगियों ने भारत को इस बात के ठोस सबूत नहीं दिखाए हैं कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे।
Indian envoy asks Canada to produce evidence in Nijjar's killing, says Trudeau's statements "damaged" probe
Read @ANI Story | https://t.co/QDHcaNblbh#IndiaCanada #JustinTrudeau pic.twitter.com/yCoILWF9OC
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) November 5, 2023
जून में हुई थी निज्जर की हत्या
दरअसल, जून में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सितंबर में जब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जी-20 समिट से अपने देश लौटे तो यह बयान देकर सभी को चौंका दिया कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। इस बात के उनके पास सबूत भी है। ट्रूडो के बयान पर कनाडाई विपक्ष ने भी सवाल खड़े किए थे। तब ट्रूडो ने जवाब दिया था कि समय आने पर वे सबूत पेश करेंगे।
भारत ने खारिज कर दिया था ट्रूडो का बयान
भारत ने कनाडाई पीएम के बयान को बेतुका बताकर खारिज कर दिया। इस मामले से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद शुरू हो गया। सितंबर में नई दिल्ली ने ओटावा को अपने राजनयिक उपस्थिति को कम करने के लिए कहा। कनाडा ने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया। भारत ने वीजा सेवाएं भी प्रतिबंधित कर दी। हालांकि बाद में सिर्फ चार सेवाओं के लिए वीजा सर्विस शुरू की गई। भारत और कनाडा के व्यापारिक रिश्ते भी बिगड़ गए।
यह भी पढ़ें: इजराइल-हमास जंग का 29वां दिन: गाजा पट्टी से 60 बंधक लापता, मघाजी कैंप पर IDF ने बरसाए बम, 51 फिलिस्तीनी मरे