वजीराबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर आज पंजाब के वजीराबाद में हमला हो गया। हमले में उनके पैर में गोली लगी है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और अब उन्हें अस्पताल से घर भी ले आया गया है। इमरान खान पर कंटेनर मार्च के दौरान हमला किया गया। उनको जान से मारने की तैयारी थी। वहीं, इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सामने आया है। पीटीआई की ओर से ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो में इमरान खान गोली लगने के बावजूद हिम्मत से नजर आ रहे हैं।
अभी पढ़ें – Video: हमलावर का वीडियो आया सामने, बोला- इमरान खान को इस बात पर मार दी गोली
वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान खान हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, आसपास लोग डरे सहमे और चिल्लाते नजर आए। इमरान खान अपने समर्थकों की तरफ हाथ हिलाकर उनका साधुवाद भी कर रहे हैं। उनकी साथ खड़ा शख्स उनके पैर की ओर देखकर चिंतित दिख रहा है, लेकिन इमरान शुरुआत से ही स्टेबल नजर आए।
पीटीआई ने ट्वीट किया, ‘इमरान खान के पैर में गोली लगी थी, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी हालत स्थिर थी। उन्होंने समर्थकों की तरफ हाथ भी हिलाया।’
Imran Khan was shot in the leg but was stable while being taken to hospital. He waived at supporters too. #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن_ہے pic.twitter.com/XizoAQzPax
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
अभी पढ़ें – Imran Khan: पाकिस्तान के इन नेताओं को रैली के दौरान मारी गई थी गोली, इमरान रहे खुशनसीब
बता दें कि इस घटना में कई और लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, इमरान खान की PTI पार्टी के एक वर्कर की मौत हो गई है। बताया गया कि जैसे ही इमरान खान पर गोली चलाई गई, वह सामने आ गया और सारी गोली खुद पर ले ली। इमरान पर हमला करने वाले को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें